छत्तीसगढ़
Bijapur News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर
बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि राजस्व की जमीन पर कब्जा कर यह निर्माण किया गया था। कार्रवाई राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।

BIJAPUR NEWS. बीजापुर जिले में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि राजस्व की जमीन पर कब्जा कर यह निर्माण किया गया था। कार्रवाई राजस्व विभाग और नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा की गई, जिसमें मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात रहा।
ये भी पढ़ें: Bilaspur News: अग्रसेन जयंती समारोह में अग्रवाल समाज ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, आयोजित हुई प्रतियोगिताएँ
चट्टान पारा इलाके में कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक, चट्टान पारा इलाके में सुरेश चंद्राकर के मजदूरों के लिए बनाए गए बाड़े में अवैध निर्माण किया गया था। इसी पर प्रशासन ने आज बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:साइंस कॉलेज मैदान में रावण दहन पर विवाद: अरपांचल लोक मंच ने प्रशासन पर दबाव में काम करने का लगाया आरोप
हत्या की गुत्थी और जांच
गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 की शाम से घर से लापता थे। 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। आखिरकार 3 जनवरी को सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी में बने बाड़े के सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद किया गया। शव टैंक पर हाल ही में बिछाए गए कंक्रीट के कवर के नीचे दबा मिला था।
ये भी पढ़ें: Raipur News: 14 वर्षीय नाबालिक से अननेचुरल सेक्स, उसके बाद गला दबाकर की हत्या
सड़क घोटाले के खुलासे के बाद हत्या
बताया जाता है कि मुकेश चंद्राकर ने गंगालूर–मिरतुर सड़क निर्माण में हो रही गड़बड़ियों को उजागर किया था। इसी कारण उनकी हत्या की गई। इस सनसनीखेज मामले में सुरेश चंद्राकर समेत उनके दो भाई रितेश और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइज़र महेंद्र रामटेके को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।