Crime News: तोरवा में मारपीट की घटना, FIR दर्ज — आरोपी ने दी जान से मारने की धमकी
शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में बीते 8 जून की रात एक इवेंट मैनेजर के साथ मारपीट और गाली-गलौच की घटना सामने आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

CRIME NEWS BILASPUR. शहर के तोरवा थाना क्षेत्र में बीते 8 जून की रात शादी पार्टी का काम के साथ मारपीट और गाली-गलौच की घटना सामने आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति तोरवा स्थित पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के पास रहता है और इवेंट मैनेजर के रूप में कार्यरत है। वह 8 जून की रात लगभग 11:30 बजे धान मंडी के पास स्थित मुकेश रजक के घर खाना खा रहा था। रात लगभग 12:30 बजे विक्की सिंह नामक युवक वहां पानी देने आया। पीड़ित ने उसे भी खाना खाने के लिए कहा, जिस पर विक्की ने कहा कि वह खाना पार्सल करके ले जाएगा।
ये भी पढ़ें:Corona News: बिलासपुर में कोरोना के 3 नए मरीज मिले, हाईकोर्ट में मास्क पहनना अनिवार्य
इस पर पीड़ित ने खाना खराब न करने और वहीं खा लेने की बात कही, जिससे विक्की नाराज़ हो गया। इसके बाद उसने गाली-गलौच करना शुरू कर दिया और खाना पीड़ित के चेहरे पर फेंक दिया। विक्की ने पीड़ित को गली में रोककर उसके साथ हाथापाई की और चाबी से सिर पर वार किया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। जाते-जाते आरोपी ने धमकी दी कि यदि थाना में रिपोर्ट करेगा तो जान से मार देगा।घटना के समय मुकेश रजक और मेहताब पठान भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने बीच-बचाव किया।
पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर तोरवा थाना में FIR क्रमांक 0249/2025, दिनांक 9 जून 2025 को दर्ज की गई है। आरोपी विक्की सिंह पर भारतीय न्याय संहिता (बी.एन.एस.) 2023 की धारा 296 (गाली-गलौच), 351(2) (हमला), और 115(2) (जान से मारने की धमकी) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। मामले की जांच उप निरीक्षक भागीरथी मरावी को सौंपी गई है।