Crime News: थाने के सामने ही बेच रहे थे नशे का सामान, धर दबोचा पुलिस ने
शहर में नशा करने व नशे का सामान बेचने वालों की संख्या बढ़ गई है। अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है। थाने के सामने ही अपराधी नशे का सामान बेच रहे थे।

CRIME NEWS BILASPUR. शहर में नशा करने व नशे का सामान बेचने वालों की संख्या बढ़ गई है। अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है। थाने के सामने ही अपराधी नशे का सामान बेच रहे थे। पुलिस को जब इस बात का पता चला तो 2 अपराधियों को धर दबोचा। इनके पास से इंजेक्शन और टेबलेट बरामद हुए है। अपराधियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र का है। जहां पर खेल परिसर मैदान में दो युवक नशीली दवाईयां व इंजेक्शन बेच रहे थे। खेल परिसर में नशेडियों का जमावड़ा लगा रहता है। इसकी शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। इस पर पुलिस ने खेल परिसर में दबिश देते हुए दो आरोपियों को धर दबोचा है।
पूछताछ में एक ने अपना नाम नरेश उर्फ सूरज साहू उम्र 23 वर्ष चिंगजपारा ताो दूसरे ने सरोज उर्फ सूरज सोनी उम्र 26 वर्ष अशोक विहार फेस-2 बताया गया। जब दोनों युवक की तलाशी ली गई तब एक युवक के पास से नाइट्राजेपन टेबलेट की 10 स्ट्रीप में 120 नग और 820 रुपये कैश मिला। वहीं दूसरे युवक से एव्हील की 200 एम्पुल इंजेक्शन और 320 रुपये कैश बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।
 
					 
					






 
					