छत्तीसगढ़

फर्जी जाति-आय प्रमाण पत्र बनाने वाले दो फरार आरोपी गिरफ्तार

दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी तहसीलदार के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर हितग्राहियों को वितरित कर रहे थे।

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने वर्ष 2023 में तहसील कार्यालय बिलासपुर में फर्जी जाति और आय प्रमाण पत्र बनाने के मामले में दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी तहसीलदार के नाम पर फर्जी प्रमाण पत्र तैयार कर हितग्राहियों को वितरित कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में

मुकेश खरे, पिता साहेब लाल खरे, उम्र 37 वर्ष, निवासी ग्राम सेमरताल, कोनी, बिलासपुर

राजकुमार सूर्या, पिता मंगलू राम सूर्या, उम्र 45 वर्ष, निवासी करबला, थाना कोतवाली, बिलासपुर शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राजकुमार सूर्या तहसील कार्यालय में अधिवक्ता है, जबकि मुकेश खरे उसका सहायक है। दोनों ने मिलकर तहसीलदार की नकली सील बनवाई और फर्जी हस्ताक्षर तैयार कर जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को अवैध रूप से तैयार कर बांटा।

इस जालसाजी के मामले में दोनों आरोपी वर्ष 2023 से फरार चल रहे थे। 23 जून 2025 को दोनों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 466, 467, 468, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस अब इस मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों और लाभार्थियों की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india