छत्तीसगढ़

Viral Video Bilaspur: बिलासपुर में रईसजादों की करतूत : नेशनल हाईवे पर कार अड़ाकर बनाया VIDEO, पुलिस को खुलेआम दी चुनौती

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों ने अपनी नई कार खरीदने की खुशी में सड़क पर हुड़दंग मचाया। मामला रतनपुर नेशनल हाईवे (NH-130) का है, जहां कुछ रईसजादों ने बीच सड़क पर कार अड़ाकर हाईवे को ही जश्न का मैदान बना डाला।

VIRAL VIDEO NEWS. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ युवकों ने अपनी नई कार खरीदने की खुशी में सड़क पर हुड़दंग मचाया। मामला रतनपुर नेशनल हाईवे (NH-130) का है, जहां कुछ रईसजादों ने बीच सड़क पर कार अड़ाकर हाईवे को ही जश्न का मैदान बना डाला।

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल के निवास पर ईडी की छापेमारी | ED Raid at Bhupesh Baghel’s Residence in Bhilai

बताया जा रहा है कि युवकों ने नई कार खरीदी थी और उसे लेकर सड़क पर ही रुक गए। इसके बाद वे फिल्मी स्टाइल में रील्स बनाने लगे। इस दौरान उन्होंने बाकायदा रास्ता जाम कर दिया, जिससे वहां से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यही नहीं, उन्होंने इस करतूत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया और पुलिस को खुली चुनौती दी।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें: Raipur Mojo Mushroom Factory News: रायपुर मोजो मशरूम फैक्ट्री केस, मजदूरों को बनाया बंधक, ब्लेड से हमला, 18 घंटे तक कराया जाता था काम

वीडियो में दिखा पुलिस को चैलेंज
वायरल वीडियो में युवकों के हावभाव और पोस्ट से साफ जाहिर हो रहा है कि वे कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर न सिर्फ रील्स डाली, बल्कि कैप्शन में पुलिस को भी चुनौती दी – जैसे कि उन्हें किसी का डर ही नहीं है।
पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो वायरल होते ही बिलासपुर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक मार्ग को बाधित करना और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना गंभीर अपराध है, और इस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: High Court News: सड़कों पर मवेशियों की लापरवाही से मौत और हादसे, हाईकोर्ट सख्त, प्रशासन पर उठे सवाल

पब्लिक में आक्रोश
इस घटना पर आम लोगों ने नाराजगी जताई है। लोगों का कहना है कि ऐसे युवक कानून को ताक पर रखकर दूसरों की जान जोखिम में डालते हैं और सोशल मीडिया पर उसे गौरव की तरह प्रचारित करते हैं, जो बेहद निंदनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *