छत्तीसगढ़
Raighar News: खरसिया हत्याकांड का राजफाश: पड़ोसी ही निकला कातिल, जमीन और रंजिश बनी वजह
खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला में हुए चार लोगों की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतकों का पड़ोसी लोकेश्वर पटेल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में सजा काट चुका है।

RAIGARH NEWS. खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम ठुसेकेला में हुए चार लोगों की सनसनीखेज हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड मृतकों का पड़ोसी लोकेश्वर पटेल है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी हत्या के मामले में उत्तर प्रदेश की जेल में सजा काट चुका है।
ये भी पढ़ें: Korba News: कोरबा के पखनापारा गांव में किसान की फांसी लगाकर आत्महत्या, 10 साल से मानसिक बीमारी के शिकार
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतका ने आरोपी के बेटे की धान चोरी की शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। इसके अलावा आरोपी मृतक की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। इन्हीं रंजिशों के चलते उसने पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया।
चार शव मिले थे घर की बाड़ी में दफन
गौरतलब है कि बीते गुरुवार सुबह ग्राम ठुसेकेला में एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश घर की बाड़ी में दफन मिली थी। शवों की पहचान 45 वर्षीय बुधराम सिदार, पत्नी सहोदरा, बेटी शिवांगी और बेटे अरविंद के रूप में हुई। घटना ने पूरे गांव को दहशत में डाल दिया था।

ये भी पढ़ें: Korba News: प्यार का खौफनाक अंत: गर्लफ्रेंड की छाती पर 51 वार, गुजरात से कोरबा आया था कातिल
संपत्ति विवाद पर पुलिस की नजर
पुलिस की तफ्तीश में यह भी सामने आया कि मृतक की जमीन चोटीगुड़ा गांव में प्रस्तावित रेल लाइन के दायरे में आ रही थी, जिसके लिए मुआवजा मिलना था। इस वजह से जमीन को लेकर विवाद की आशंका भी जताई जा रही थी।
ये भी पढ़ें: Ambikapur News: नेपाल में फंसे अंबिकापुर के पांच युवक, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार, सरकार ने शुरू की सुरक्षित वापसी की पहल
पुलिस ने बनाई थीं आधा दर्जन टीमें
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच के लिए छह टीमें गठित की थीं, जो 24 घंटे तक इलाके में कैंप कर रही थीं। पूछताछ के दौरान संदेह के दायरे में आए लोगों से लगातार पूछताछ की गई और आखिरकार आरोपी तक पुलिस पहुंच गई।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।