Education News:मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के छात्रों ने सब स्टेशन पहुंचकर जाना पूरा काम
सीवी रामन विश्वविद्यालय में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने सब स्टेशन का भ्रमण किया। जहां पर उन्हें सब स्टेशन में क्या और कैसे कार्य होता है इसकी जानकारी दी गई।

EDUCATIN NEWS BILASPUR.सीवी रामन विश्वविद्यालय में संचालित मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों ने सब स्टेशन का भ्रमण किया। जहां पर उन्हें सब स्टेशन में क्या और कैसे कार्य होता है इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होंने काफी कुछ सीखा और इसे आने वाले भविष्य में अपने लिए महत्वपूर्ण बताया।
बता दें, सीवी रामन विश्वविद्यालय के मुख्यमंत्री विकास कौशल योजना के तहत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जरूरतमंद छात्रों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण ट्रेनर प्रसून श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान शैक्षणिक भ्रमण के तौर पर ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे छात्रों को करगी रोड कोटा स्थित सब स्टेशन ले जाया गया।
जहां पर ट्रेनर प्रसून श्रीवास्तव ने सभी छात्रों को सब स्टेशन के कार्य को विस्तार से समझाया। उन्होंने किस तरह से सब स्टेशन से बिजली सप्लाई की जाती है इसकी प्रक्रिया को बताया। क्या और कौन से उपकरणों का उपयोग होता है इस बात को भी विस्तार से बताया। इस शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों ने काफी कुछ समझा और देखा। इस दौरान छात्रों ने खुशी जाहिर की। साथ ही इस महत्वपूर्ण भ्रमण से उन्हें कई सारी चीजें सीखने को मिली।