Murder News: जमीन विवाद में बहा खून, हिर्री पुलिस ने चंद घंटों में पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
जिले के हिर्री थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात 8 जून की सुबह उस वक्त हुई, जब मृतक सखाराम अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था।

MURDER NEWS BILASPUR. जमीन विवाद के चलते एक और परिवार पर कलंक लग गया है। इस घटना में आरोपी ने अपने ही भाई को जान से मार दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था लेकिन घटना के दिन आरोपी पर खून सवार था और जमीन के चलते भाई ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया है। जमीन का लालच रिश्तों को इस कदर दरकिनार करता है कि अपने ही अपनों के खून के प्यासे बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें:Crime News Bilaspur: होटल में बाउंसर ने किया जबरन ताला बंद, समय रहते टली बड़ी वारदात
बता दें, जिले के हिर्री थाना क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी। यह दिल दहला देने वाली वारदात 8 जून की सुबह उस वक्त हुई, जब मृतक सखाराम अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठा हुआ था। आरोपी भाई, पत्नी, बेटे और अन्य सहयोगी के साथ मिलकर उस पर टूट पड़ा और लाठी-डंडों से बेरहमी से पीट-पीटकर उसकी जान ले ली। घटना के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
क्या है मामला:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 8 जून की सुबह लगभग 8:30 बजे उज्ज्वला आचरे अपने पति सखाराम आचरे के साथ घर के बाहर बैठी थीं। तभी आरोपी तलेसुराम, मेघेश्वरी, देवत सिंग, विष्णालाल और एक नाबालिग युवक वहां पहुंचे। आरोपियों ने पुराने जमीन विवाद को लेकर गाली-गलौच शुरू की और देखते ही देखते तलेसुराम ने सखाराम के सिर पर डंडे से हमला कर दिया। अन्य लोगों ने भी मिलकर बुरी तरह से पीटा। गंभीर रूप से घायल सखाराम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
गिरफ्तार आरोपी:
1. लेखुराम (55 वर्ष)
2. मधेशिया बाई (55 वर्ष, पत्नी तलेसुराम)
3. विष्णालाल (35 वर्ष, पुत्र तलेसुराम)
4. ईश्वर (23 वर्ष, पुत्र तलेसुराम)
5. एक नाबालिग सहयोगी, निवासी सकरीना खरखना, थाना हिर्री, जिला बिलासपुर
धाराएं:
आरोपियों पर धारा 191(2), 191(3), 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह घटना पारिवारिक संपत्ति विवादों की भयावह परिणति को उजागर करती है। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।