छत्तीसगढ़

Raipur News: धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे, CM साय ने दी सख्त चेतावनी

छत्तीसगढ़ में जारी कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसी स्थिति में संबंधित कलेक्टर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में जारी कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के पहले दिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और ऐसी स्थिति में संबंधित कलेक्टर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।

ये भी पढ़ें:Durg News:दादी-पोती हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंधों के राज से डरकर की गई थी हत्या, दुर्ग पुलिस ने तीन में से दो आरोपी पकड़े

सीएम साय ने प्रभारी सचिवों को भी निर्देशित किया कि वे धान खरीदी केंद्रों की निगरानी सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा और उनकी जमीनी स्थिति पर सतत निगरानी रखने को भी कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए—

  • राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
  • मातृ एवं शिशु मृत्यु दर घटाने के लिए सभी अस्पतालों में शत-प्रतिशत प्रसव सुनिश्चित किए जाएं।

ये भी पढ़ें:Khairagarh News:पत्नी के सिर पर मारी कुल्हाड़ी… फिर टीचर पति को काटा: 10 हजार के लिए पड़ोसी ने दंपत्ति की हत्या

  • गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र तय तारीख पर अनिवार्य रूप से आयोजित हों।
  • मैटरनल डेथ ऑडिट हर मामले में किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बन सके।
  • एनआरसी सेंटरों के संचालन को प्रभावी बनाया जाए और पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए।
  • वेलनेस सेंटरों के माध्यम से गैर-संचारी रोगों (NCDs) पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।

ये भी पढ़ें:Manendragarh News:स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन, कार की बोनट पर काटा केक

  • बस्तर संभाग के मलेरिया हॉटस्पॉट इलाकों में विशेष अभियान चलाकर प्रदेश को मलेरिया-मुक्त बनाने की दिशा में काम हो।
  • प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत सभी पात्र वृद्धजनों का पंजीयन और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से पूरा किया जाए।

सीएम साय ने कहा— “जमीनी स्तर पर पारदर्शिता और जिम्मेदारी ही सुशासन की पहचान है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india