टेक्नोलॉजी

Instagram New Update: Meta ने जारी किया Instagram का नया फीचर, अब माता-पिता रख सकेंगे बच्चों के अकाउंट पर नजर

इंस्टाग्राम में ज्यादातर यूजर्स टीन एज ग्रुप के है। ऐसे में अक्सर ही माता-पिता को बच्चों की चिंता रहती है। अब मेटा ने इंस्टाग्राम पर नया फीचर जारी किया है।

INSTAGRAM NEW UPDATE NEWS. सोशल मीडिया का यूज भारत में हर उम्र के लोग कर रहे हैं। फेसबुक, व्हाट्सएप व इंस्टाग्राम जैसे सोशल एप पर तो लाखों, करोड़ों यूजर्स है। वहीं इंस्टाग्राम में ज्यादातर यूजर्स टीन एज ग्रुप के है। ऐसे में अक्सर ही माता-पिता को बच्चों की चिंता रहती है। अब मेटा ने इंस्टाग्राम पर नया फीचर जारी किया है। इस फीचर के माध्यम से माता-पिता की चिंता दूर हो जाएगी। माता-पिता बच्चों के आकउंट पर नजर रख पाएंगे। इसके लिए इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स की सुविधा को भारत में शुरू की गई है।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025: CM विष्णुदेव साय मंत्री-सांसदों के साथ पहुंचे महाकुंभ, फ्लाइट में रास्तेभर गाया भजन

बता दें, इंस्टाग्राम यूज करने वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए मेटा ने इस सुविधा को शुरू किया है। यह फीचर खास तौर पर टीनएजर्स के लिए है। इससे नुकसानदायक कंटेंट और अनचाही मैसेजिंग जैसी समस्याओं को रोका जाएगा। टीन अकाउंट्स ऑटोमैथ्टक रूप से हाई सेफ्टी सेटिंग्स पर रहेंगे। इसमें खास बात यह है कि प्राइवेसी की सेटिंग बढ़ाने के साथ माता-पिता की अधिक निगरानी सुनिश्चत की जा सकेगी।

ये भी पढ़ेंःElection News Raipur:निर्वाचन आयोग की लापरवाही उजागर, 100 प्रतिशत से अधिक बताया 2 पंचायतों में मतदान का प्रतिशत

माता-पिता की सहमति अनिवार्य करने का प्रस्ताव
भारत सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डाटा संरक्षण नियमों का मसौदा जारी किया था। इसके तहत ऑनलाइन या इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर नाबालिग यूजर्स अकाउंट बनाने के लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव है। इस पर मेटा ने कहा कि हम किशोरों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने और नुकसानदेह कंटेंट को लेकर उनके माता-पिता की चिंता को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स का भारत में विस्तार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःWhatsApp New Update News: WhatsApp का नया फीचर, अब Linked Devices पर भी दिखेगी View Once इमेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india