छत्तीसगढ़

Ambikapur News:धान कटाई के विवाद में ताबड़तोड़ हमला: खेत में काम कर रहे दंपती को पीट-पीटकर किया लहूलुहान

सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद एक बार फिर हिंसा में बदल गया। ग्राम सूर पकरीखार में विवादित खेत में धान कटाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष ने दंपती पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई।

AMBIKAPUR NEWS. सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद एक बार फिर हिंसा में बदल गया। ग्राम सूर पकरीखार में विवादित खेत में धान कटाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोप है कि इसी दौरान एक पक्ष ने दंपती पर लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई।

ये भी पढ़ें:Raipur News:रायपुर पहुंची टीम इंडिया, 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका से दूसरा वनडे, शहर में क्रिकेट का जलवा

हमले में घायल दंपती की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें पहले सीतापुर शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार मिला, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

वीडियो वायरल—पुलिस ने दर्ज की नामजद FIR

सोशल मीडिया में घटना का वीडियो तेजी से फैलते ही सीतापुर पुलिस ने हमलावर पक्ष के दो लोगों समेत अन्य अज्ञात पर नामजद FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:Bilaspur News:मतदाता पुनरीक्षण की भागदौड़: महिला BLO की तबीयत बिगड़ी, फील्ड निरीक्षण में BLA गायब

पहले भी दोनों पक्षों को समझाया था पुलिस

सीतापुर थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने बताया कि पुलिस पहले भी दोनों पक्षों को समझाइश दे चुकी थी, लेकिन विवादित जमीन में धान कटाई के दौरान फिर झगड़ा भड़क गया। इसी बीच दंपती पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया।

थाना प्रभारी के अनुसार दंपती की गंभीर हालत को देखते हुए आगे मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जाएँगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india