छत्तीसगढ़

Crime news:होटल ईस्ट पार्क में सजी थी जुए की महफिल, बिल्डर सहित पकड़ाए व्यापारी

CRIME NEWS BILASPUR.बिलासपुर. शहर के होटल ईस्ट पार्क में रविवार को देर रात जुएं की महफिल सजी हुई थी। जहां पर जुआरी भी पहुंचे हुए थे, ये जुआरी कोई मामूली नहीं बल्कि हाईप्रोफाइल हैं कोई बिल्डर है तो कोई व्यापारी रसखूदार है। पुलिस ने होटल से 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 3 लाख 50 हजार रुपये बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ेंःCabinet meeting news:साय कैबिनेट के बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, जानें कैबिनेट के फैसले

बता दें, मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जहां पर के बड़े होटल ईस्ट पार्क में जुआ खेलते 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जानकारी मिली थी कि होटल ईस्ट पार्क में अवैध रूप से जुआ खिलवाने का काम चल रहा है। उन्होंने प्रशिक्षु आईपीएस सहित थानेदारों को सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। रविवार की रात टीम सूचना के आधार पर ईस्ट पार्क होटल पहुंची जहां पर जुआ चल रहा था। पुलिस के टीम ने छापेमारी की और होटल के कमरा नंबर 405 में शहर के कारोबारी, बिल्डर सहित कई रसूखदार जुआरी को पकड़ा गया।

इसके साथ ही पैसे के बड़ल रखकर ताश के पत्तों पर हार जीत की बाजी लगाते पकड़े गए। कमरे की तलाशी लेने पर 3 लाख 50 हजार रुपये की राशि मिली। पुलिस ने दस लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें होटल के मैनेजर याशीर ईकबाल को भी आरोपी बनाया गया है। पकड़े गए जुआरियों में तेजेश्वर वर्मा उम्र 41 वर्ष, किशोर कुमार उम्र 57 वर्ष, रमेश अग्रवाल उम्र 68 वर्ष, सुनील कुमार उम्र 57 वर्ष, पारूल राय उम्र 38 वर्ष, हरवंश लाल उम्र 74 वर्ष, शारदा मिश्रा उम्र 60 वर्ष, याशीर इकबाल उम्र 50 वर्ष, केशव प्रसाद लहरे उम्र 50 वर्ष, प्रशांत नागर उम्र 43 वर्ष, राजेन्द्र कुमार उम्र 65 वर्ष को पकड़ा गया है।

ये भी पढ़ेंःJuices To boost Vitamin B12: ये दो चीजें आपके शरीर में बढ़ा सकती है विटामिन बी-12 को तेजी से

गलत नाम बता रहे थे जुआरी
पुलिस ने जब होटल में छापामारा तो पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गलत बताने का प्रयास किया। इस पर पुलिस ने गलत जानकारी देने पर एफआईआर करने की धमकी दी, तब जाकर जुआरियों ने सही नाम बताया।

होटलों को बनाया है अड्डा
जुआरियों को बीते दिनों भी होटल हैवंसपार्क में छापेमार कर पकड़ा गया था। अब एक बार फिर से बड़े होटल में इस तरह कारनामा हुआ है। जुआरी इन दिनों होटलों को अड्डा बनाकर जुआ खेल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india