छत्तीसगढ़
		
	
	
Bilaspur News: पति की गिरफ्तारी पर थाने में पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश
सिविल लाइन थाना परिसर में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजू टंडन की पत्नी मंजू टंडन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गई। पति को छोड़ने की मांग करते हुए महिला ने थाने के अंदर जमकर हंगामा किया।

BILASPUR NEWS. सिविल लाइन थाना परिसर में सोमवार को उस वक्त हंगामा मच गया, जब अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार आरोपी संजू टंडन की पत्नी मंजू टंडन अपने परिजनों के साथ थाने पहुंच गई। पति को छोड़ने की मांग करते हुए महिला ने थाने के अंदर जमकर हंगामा किया।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: हाईकोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: संविदा नर्स को मिला मातृत्व अवकाश का पूरा वेतन, हजारों महिला कर्मियों को राहत
हंगामे के दौरान मंजू टंडन अचानक पेट्रोल की बोतल लेकर थाने के भीतर घुस गई और अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की धमकी देने लगी। महिला की हरकत से थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मंजू को काबू में किया।

ये भी पढ़ेंः Raipur News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज: राज्यपाल से मिलने पहुंचे अमर अग्रवाल
सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, एसएसपी रजनीश सिंह के निर्देश पर अपराधियों और अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत सोमवार को पुलिस टीम ने मिनोवस्ती निवासी संजू टंडन को गिरफ्तार किया था। तलाशी के दौरान उसके पास से चाकू बरामद हुआ, जिसके बाद उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही थी।
ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: अवैध चर्च पर बुलडोजर: धर्मांतरण के आरोपों से मचा बवाल, प्रशासन ने सरकारी ज़मीन पर बने निर्माण को किया ध्वस्त
इसी बीच पति की गिरफ्तारी की जानकारी मिलने पर मंजू टंडन अपने परिजनों संग थाने पहुंची और बवाल मचाने लगी। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है।
				
				 
					 
					





 
					