छत्तीसगढ़

Bilaspur News:भीख मांग कर जोड़े थे 1 लाख रुपये, चोरों ने मेहनत की कमाई पर कर दिया हाथ साफ

अंबेडकर आवास बंधवापारा में रहने वाले भिखारी दंपत्ति के घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पति-पत्नी दोनों ही एक-एक रुपये भीख मांग कर सालों से जीवन गुजार रहे थे। इसके अलावा वे अपने लिए रुपये जमा भी कर रहे थे। घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ तो साफ किया ही। इसके अलावा घर में रखे बर्तन व अन्य सामान को भी चोर ले उड़े।

BILASPUR NEWS.. अंबेडकर आवास बंधवापारा में रहने वाले भिखारी दंपत्ति के घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। पति-पत्नी दोनों ही एक-एक रुपये भीख मांग कर सालों से जीवन गुजार रहे थे। इसके अलावा वे अपने लिए रुपये जमा भी कर रहे थे। घर में रखे 1 लाख रुपये पर चोरों ने हाथ तो साफ किया ही। इसके अलावा घर में रखे बर्तन व अन्य सामान को भी चोर ले उड़े।

ये भी पढ़ें:Murder News: युवक की बेरहमी से हत्या: चार दोस्तों ने मिलकर की नृशंस वारदात, सीने पर किए 15 से ज्यादा वार, हाथ-पैर बांधकर नदी में फेंका

Also Read:  Traffic Police News: ट्रैफिक नियम है सभी के लिए समान, तीन सवारी पुलिस कर्मियों का कटा चालान, जानें पूरा मामला

बता दें, मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र के बंधवापारा स्थित अंबेडकर आवास का है। जहां पर रहने वाले बुजुर्ग मेघुराम व पत्नी सुखबाई के घर में रखे 1 लाख रुपये की चोरी हुई है। दोनों ने सरकण्डा थाना जाकर इसकी शिकायत की है। उन्होंने बताया कि वे सालों से भीख मांगकर ही जीवन-यापन कर रहे हैं। जिसमें से कुछ का खाते और कुछ बचाते इस तरह से उन्होंने 1 लाख रुपये जोड़ कर रखा था।

Also Read:  Negligence in Hospital: इलाज में लापरवाही से नर्सिंग छात्रा की मौत, एनेस्थिसिया लगाने से चली गई कोमा में, दो दिन तक किया गुमराह

 

Horoscope aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें:Fraud News: शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर 43 लाख की ठगी: तखतपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, देने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मेघुराम ने कई बार अपनी पत्नी को इस पैसे को बैंक में जमा करने को कहा लेकिन सुखबाई ने दवाई व अन्य सामग्री की जरूरत के लिए कभी भी पैसे की जरूरत हो सकती है ऐसा सोच कर घर पर ही चावल के डिब्बे में भरकर रखा था। लेकिन उसे क्या पता था कि उनके इस पैसों पर चोरों की नजर है। जिसे मौका पाकर चोरों ने पार कर दिया।

Also Read:  Aaj Ka Rashifal 25 May 2025: वृषभ, वृश्चिक और कुंभ राशि के लिए लाभदायक दिन, परिवर्तन योग का मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ की युवती को 1 लाख में बेचा: MP-UP के दलालों ने जबरन शादी कराई, कई बार हुआ रेप | Human Trafficking News

चिल्हर व नोट दोनों थे
बुजुर्ग दंपत्ति ने बताया कि उनके एक लाख की राशि में 40 हजार तो सिर्फ सिक्के ही थे। इसमें 1, 2, 5 व 10 के सिक्के थे। वहीं नोट में 1, 5, 10, 20, 50, 100, 200 व 500 के नोट थे। जिसे उन्होंने आठ-दस साल से जमा करके जोड़ा था।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *