छत्तीसगढ़

Crime News: डॉक्टर के घर से चोरी हुआ 3 लाख का कंगन, रसोईया ही निकली चोर, जानिए पूरा मामला

मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जहां पर मित्र विहार में डॉक्टर रिया माखीजा अपने घर पर सोने का कंगन रखी थी। जिसमें हीरा जड़ा हुआ था। कुछ दिन पहले ही उनका कंगन गायब हो गया।

CRIME NEWS BILASPUR. डॉक्टर रिया माखीजा के घर से 3 लाख के कंगन चोरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कंगन दो हफ्ते से मिल नहीं रहा था ऐसे में उन्हें शक था कि उनके घर पर काम करने वाली ने ही कंगन चुराया होगा। पुलिस में कंगन चोरी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में पुलिस ने कंगन चोरी करने वाली महिला रसोईया के साथ अन्य दो महिलाओं को धर दबोचा है। इनके अलावा दो सराफा व्यापारियों को भी गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंःArpa Utthan: अरपा की सफाई के लिए 22 मार्च को “अरपा उत्थान” महाअभियान, सामूहिक रूप से की जाएगी साफ-सफाई

Also Read:  Education News: हाईकोर्ट ने निर्देश के बाद प्रदेश के निजी स्कूलों में नहीं होगें प्री बोर्ड एग्जाम, जारी हुआ आदेश

बता दें, मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है। जहां पर मित्र विहार में डॉक्टर रिया माखीजा अपने घर पर सोने का कंगन रखी थी। जिसमें हीरा जड़ा हुआ था। कुछ दिन पहले ही उनका कंगन गायब हो गया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी पति ललित माखीजा को भी दी। डॉक्टर रिया माखीजा ने कंगन चोरी करने का शक जताया कि घर में खाना बनाने वाली हेमा ध्रुव ने चोरी की होगी। इसके बाद उन्होंने उससे अपने स्तर पर पूछताछ की लेकिन उसने गोलमोल जवाब दिया।

ये भी पढ़ेंःFraud News: आधार-पेन कार्ड किसी को देने से पहले पढ़ लें ये खबर, महिला ने इसी नाम से ठगे लाखों रुपये

Also Read:  Education news:अब सिर्फ 1 साल में पूरा कर सकेंगे छात्र B.Ed, NCET ने बदला रूल

फिर भी कंगन नहीं मिला तो पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर खाना बनाने वाली हेमा ध्रुव से पूछताछ की। इस पर पहले तो उसने कुछ नहीं बताया पुलिस को भी गोलमोल जवाब देती रही। लेकिन बाद में सख्ती से पूछने पर कंगन चोरी करना स्वीकार किया। उसने बताया कि दोनों कंगन में से एक को बेचने के लिए अपनी पड़ोसन करूणा राजपूत को दिया औरदूसरे कंगन को प्रीति सिंह राजपूत को दिया था।

Also Read:  Crime News: बिलासपुर पुलिस क्वार्टर में दरिंदगी!दो नाबालिग बच्चियों को 6 महीने तक बनाया बंधुआ मजदूर, टॉर्चर कराते थे काम, विरोध करने पर होती थी पिटाई

ये भी पढ़ेंःMurder News: कंस की तरह युवक ने भांजे-भांजी पर ब्लेड से हमला, बहन की दूसरी शादी से था नाराज

पुलिस ने उन दोनों महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया। करूणा ने एक कंगन को सराफा व्यापारी के पास 45 हजार रुपये में बेच दिया है। वहीं दूसरी महिला ने बताया कि दूसरा कंगन उसने सदर बाजार स्थित संतोषी ज्वेलर्स के पास 65 हजार में गिरवी रखी है। महिलाओं से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुंगेली से सराफा व्यापारी राजकुमार जैन व संतोषी ज्वेलर्स के संजय गांधी को भी पकड़ लिया। उन दोनों से कंगन बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *