छत्तीसगढ़

Bilaspur News: जगन्नाथपुरी घूमने गया बिलासपुर का लक्की सोनी समुद्र में डूबा, तीन दिन बाद मिला शव

बिलासपुर से जगन्नाथपुरी घूमने गया युवक समुद्र में नहाते समय लहरों में बह गया। तीन दिन की लगातार तलाश के बाद उसका शव समुद्र में तैरता हुआ मिला। मृतक युवक की पहचान लक्की सोनी, निवासी सरकंडा, बिलासपुर के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर से जगन्नाथपुरी घूमने गया युवक समुद्र में नहाते समय लहरों में बह गया। तीन दिन की लगातार तलाश के बाद उसका शव समुद्र में तैरता हुआ मिला। मृतक युवक की पहचान लक्की सोनी, निवासी सरकंडा, बिलासपुर के रूप में हुई है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:दीपावली से पहले आ रहा है ‘पुष्य नक्षत्र’ का महामुहूर्त – आचार्य डॉ. दिनेश जी महाराज ने बताया विशेष महत्व

जानकारी के अनुसार, लक्की सोनी अपने दोस्तों ओम सिंदे और सक्षम चौहान के साथ 8 अक्टूबर को जगन्नाथपुरी घूमने के लिए निकला था। तीनों ने ट्रेन से सफर किया और 9 अक्टूबर को पुरी पहुंचे। वहां घूमने के बाद तीनों समुद्र में नहाने के लिए गए थे।

नहाने के दौरान अचानक ऊंची लहरें आने लगीं। तीनों दोस्त समुद्र की लहरों की चपेट में आ गए। ओम और सक्षम ने किसी तरह अपनी जान बचा ली, लेकिन लक्की लहरों में बह गया और गहरे पानी में समा गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने तत्काल खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।

ये भी पढ़ें:Raipur News: रायपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बनाई पार्टी से दूरी, जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से पहले सोशल मीडिया में जताई नाराजगी

तीन दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद 12 अक्टूबर को लक्की का शव समुद्र में तैरता हुआ मिला। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही लक्की का परिवार बिलासपुर से पुरी पहुंचा।

ये भी पढ़ें:Raipur News: किसानों का राजधानी में जोरदार प्रदर्शन: 9 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने निकाला रैली, सीएम हाउस घेराव से पहले पुलिस ने रोका

लक्की सोनी की मौत की खबर से सरकंडा और आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर है। दोस्तों ने बताया कि लक्की हंसमुख और मिलनसार स्वभाव का था। वह कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहता था। घूमने का शौक उसका पसंदीदा शगल था, लेकिन यह यात्रा उसकी आखिरी साबित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india