छत्तीसगढ़

Food Poisoning News: शादी समारोह में भोजन खाने के बाद बिगड़ी 45 लोगों की तबियत, उल्टी-दस्त होने पर भर्ती किया अस्पताल में, एक की हालत नाजुक

इन दिनों शादी समारोह के आयोजन बहुत ज्यादा हो रहे हैं। भीषण गर्मी भी है ऐसे में हजारों मेहमानों के लिए बनाए गए भोजन खराब होना स्वाभाविक हो जाता है। लेकिन खराब भोजन को परोस कर लोगों की जिंगदी को दाव पर लगाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है।

FOOT POISONING NEWS BILASPUR. इन दिनों शादी समारोह के आयोजन बहुत ज्यादा हो रहे हैं। भीषण गर्मी भी है ऐसे में हजारों मेहमानों के लिए बनाए गए भोजन खराब होना स्वाभाविक हो जाता है। लेकिन खराब भोजन को परोस कर लोगों की जिंगदी को दाव पर लगाने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। बिलासपुर में एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 45 लोगों की तबियत बिगड़ गई। उल्टी व दस्त होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से 9 बच्चे हैं वहीं एक की हालत नाजुक बनी हुई है।

ये भी पढ़ेंःछत्तीसगढ़ के राजपाल महोदय से छात्र प्रतिनिधि मंडल ने राजभवन में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति एडीएन. वाजपेई, कुलसचिव शैलेंद्र दुबे द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार, भर्ती गड़बड़ी एवं छात्र हितों की बात रखी

Also Read:  पत्नी बच्चे चाहिए तो बदल लो अपना धर्म.....ससुराल पक्ष के ऊपर लगा धर्मांतरण का सनसनीखेज आरोप

बता दें, मामला कोनी थाना क्षेत्र के तुर्काडीह का है। जहां पर नरेश सांडे व रामाधार सांडे के घर पर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शादी के एक दिन पहले बुधवार को उनके घर पर मेहमनों को खाना परोसा गया था। उसके दूसरे दिन यानी गुरुवार को मेहमानों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। इस पर लोगों को लगा कि भीषण गर्मी के चलते उनकी तबियत बिगड़ी है। लेकिन देखते ही देखते 26 लोग बीमार पड़ गए।

Also Read:  Swearing in ceremony Bilaspur: शपथ ग्रहण समारोह में महापौर से चूक, दो बार लिया शपथ, देंखे वीडियो

ये भी पढ़ेंःपहलगाम आतंकी हमला: पीएम मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू की बातचीत, आतंकवाद के खिलाफ साझा लड़ाई का संकल्प

इसके बाद उन्हें सिम्स में एडमिट किया गया। इनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। इसके बाद 10 और लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। धीरे-धीरे बीमार लोगों की संख्या 45 हो गई। डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच में फूड पायजनिंग की आशंका जताई है। इस घटना के बाद स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची है। सीएमएचओ डॉ.प्रमोद तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव भेजा। साथ ही शादी समारोह के कार्यक्रम में खाने की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए है।

Also Read:  Viral video:होली पर हुआ बवाल, रंग लगाने के दौरान हुआ विवाद, दो गुटों में जमकर मारपीट

ये भी पढ़ेंःपाकिस्तान ने भारत से सभी द्विपक्षीय समझौते स्थगित करने की चेतावनी दी, शिमला समझौता भी खतरे में; सिंधु जल रोकने को बताया ‘जंग’ जैसा कदम

50 में 45 बीमार
शादी समारोह में कुल 50 लोगों ने खाना खाया था खाने में आलू-लौकी व भिंडी की सब्जी बनी थी। खाना खाने के दूसरे दिन पहले 26 लोगों को उल्टी दस्त हुआ फिर रात तक लोगों की संख्या बढ़ने लगी। कुल 45 लोगों की तबियत बिगड़ी है। इसे डॉक्टर फूड पायजनिंग बता रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *