छत्तीसगढ़

Political News: कांग्रेस में भीतरघात को लेकर कलह, अब इस नेता का नाम आ रहा सामने, प्रदेश अध्यक्ष को लिखा पत्र

बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी में चल रहा घमासान कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाया जा रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र शुक्ला के नाम शिकायत की गई है।

POLITICAL NEWS BILASPUR. विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस पार्टी में नेता एक दूसरे पर भीतर घात का आरोप लगाते रहे हैं। इसके बाद भी लोकसभा चुनाव और अब नगर निगम व पंचायत चुनाव में ज्यादातर जगहों पर परिणाम सही नहीं आए ऐसे में भीतरघात का आरोप कई नेताओं पर लगाया जा रहा है। पहले अभयनारायण राय फिर कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव इनके अलावा भी कई के नाम पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को पत्र लिख कार्रवाई की मांग की गई। वहीं अब एक और बड़े नेता राजेन्द्र शुक्ला पर भी आरोप लगाया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष को पत्र लिखकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।

ये भी पढ़ेंःViral Video:बीजेपी-कांग्रेस नेताओं में चले जमकर लात-घूंसे, वायरल हो रहा वीडियो, जानिए पूरा मामला

बता दें, बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी में चल रहा घमासान कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं पर भीतरघात का आरोप लगाया जा रहा है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र शुक्ला के नाम शिकायत की गई है। इन पर भीतरघात का आरोप लगाया गया है।

ये भी पढ़ेंःCrime News: होली खेलने निकला था युवक खेत में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

कहा जा रहा है कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ काम किया है। इसे लेकर कांग्रेस के लोगों ने ब्लॉक अध्यक्ष और बोदरी नगर पालिका के प्रत्याशियों ने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ेंःई-रिक्शा चोरी मामले में HC ने SP को लगाई फटकार, जानें पूरा मामला

लगातार लगा रहे गुटबाजी का आरोप
कांग्रेस पार्टी में प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही भीतरघात को लेकर कलह हो रहा है। न सिर्फ बिलासपुर बल्कि प्रदेश के अन्य जिलों यहां तक की बात करे राजधानी रायपुर की तो वहां भी पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं पर भीतरघात के आरोप लगाए गए है। इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india