छत्तीसगढ़

Municipal Corporation Elections: वार्ड-43 से सूर्य किशोर राज ने भरा पर्चा, जनता की सेवा के लिए करेंगे कार्य

MUNICIPL CORPORATION ELECTION NEWS BILASPUR. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव 11 फरवरी को होने है। ऐसे में बीजेपी व कांग्रेस पार्टी के अलावा भी अन्य पार्टियों व निर्दलीय भी प्रत्याशी मैदान में है। उन्हीं में से एक युवा नेता सूर्य किशोर राज ने वार्ड क्रमांक-43 बंशीलाल घृतलहरे वार्ड से नामांकन पर्चा दाखिल किया है। सूर्य किशोर राज सदैव सक्रिय व जनता की सेवा के लिए तत्पर रहे हैं। वार्ड के नागरिकों के बीच सदैव सेवा व सहयोग के लिए तैयार रहे हैं। यहीं वजह है कि लोकप्रिय भी है। जनता ऐसे प्रत्याशियों को चुने तो समाज में बदलाव होगा।

बता दें, प्रदेश में नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया है। नगरीय निकाय चुनाव में बिलासपुर शहर के 70 वार्ड में भी प्रत्याशी नामांकन भरने पहुंच रहे हैं। वार्ड 43 बंशीलाल घृतलहरे वार्ड से सूर्य किशोर राज ने भी नामांकन फार्म जमा किया है।

Also Read:  Budget 2025 Chhattisgarh: स्वास्थ्य, टेक्नोलॉजी और विकास को नई दिशा देगा ये बजट-अमर अग्रवाल

ये भी पढ़ेंःSecl News: SECL मुख्यालय में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

जनता से अपील भी की है कि वार्ड वासियों का सदैव सहयोग करते हुए वार्ड के विकास व वार्ड वासियों की समस्याओं को दूर करेंगे। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में सहयोगी व समर्थक मौजूद रहे।

Also Read:  High court News: शिक्षक भर्ती विवाद में हाईकोर्ट का नया आदेश, कहा काउंसिलिंग में शामिल होंगे बीएड डिग्रीधारी

ये भी पढ़ेंःSports news:अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम दिखाएगी Khelo India में दम

युवा नेताओं की जरूर
70 वार्ड से कांग्रेस व बीजेपी दोनों ही पार्टी के लोगों को ज्यादा महत्व दिया जाता है। लेकिन समाज में पार्टी नहीं बल्कि उम्मीदवार की योग्यता व उसकी कार्यक्षमता के आधार पर वोट देना आवश्यक है। यदि पार्टी के बजाए उम्मीदवार को देखा जाए तो समाज में सूर्य किशोर राज जैसे युवाओं की जरूरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *