छत्तीसगढ़

Raipur Murder Case: युवक का गला काटकर Suitcase में लाश, Cement से प्लास्टर कर फेंकी गई Dead Body, CCTV में आरोपी कैद

आरोपी ने Dead Body को एक पुराने Suitcase में भरकर Cement से Plaster कर दिया ताकि bad smell ना आए। CCTV Footage में हत्या के आरोपी कैद हो गए हैं। पूरा मामला Indraprastha Colony Phase-2 का है।

Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में दिल दहला देने वाला Murder सामने आया है। Monday सुबह रायपुर के DD Nagar थाना क्षेत्र में एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। आरोपी ने Dead Body को एक पुराने Suitcase में भरकर Cement से Plaster कर दिया ताकि bad smell ना आए। CCTV Footage में हत्या के आरोपी कैद हो गए हैं। पूरा मामला Indraprastha Colony Phase-2 का है।

इस सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने रिटायर्ड एएसआई के बेटे अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, इस वारदात का मास्टरमाइंड अंकित उपाध्याय है, जो पेशे से वकील है। हत्या के बाद पति-पत्नी दोनों मिलकर शव को ठिकाने लगाने निकले थे। लाश ले जाते वक्त दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद वे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली भाग गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।

Also Read:  Sawan Somwar: तीसरा सोमवार बनेगा मंगलकारी: शोभन योग और पुष्य नक्षत्र में करें भोलेनाथ की पूजा

हत्या के बाद प्लानिंग से की गई लाश Disposal की कोशिश

पुलिस के अनुसार, युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से की गई। Murder के बाद Body को Suitcase में मोड़कर भरा गया और Cement से प्लास्टर कर दिया। इसके बाद चेन लगाकर Suitcase को बंद कर दिया गया। लेकिन Dead Body सड़ने लगी और बदबू फैल गई। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने सूटकेस को लोहे की पेटी में रखकर सुनसान जगह फेंक दिया।

CCTV में कैद हुई पूरी वारदात | Raipur Murder CCTV Footage

CCTV Footage के अनुसार, Monday सुबह 9:50 बजे Alto कार से आरोपी पेटी में Dead Body भरकर Indraprastha Colony से निकले। कार के आगे-पीछे एक Scooty सवार लड़की भी घूमती दिखी। हैरानी की बात यह है कि Alto कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगी थी। कार Alto की थी, लेकिन नंबर Hyundai Santro कार का इस्तेमाल किया गया।

Also Read:  Crime News Bilaspur: बुजुर्ग महिला को टोना-टोटका का बताया डर, सोना से कलह बताकर 9 तोला सोने की लूट, जानिए पूरा मामला

Front नंबर प्लेट: CG04 B 7700
Back नंबर प्लेट: टूटी हुई

जांच में सामने आया कि यह Number Plate 20 साल पुरानी किसी Santro कार की थी।

Horoscope aaj ka rashifal

लाश मिलने के बाद मचा हड़कंप | Dead Body Found In Suitcase

झाड़ियों में पड़े ट्रंक से Dead Body की बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सूटकेस खोला तो उसके अंदर सड़ी-गली हालत में युवक की लाश मिली। शरीर को मोड़कर हाथ-पैर बांधकर रखा गया था। शव पूरी तरह सड़ चुका था और Cement-Plaster करने के बावजूद बदबू फैल रही थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हत्या के बाद खरीदी गई पेटी | Raipur Murder Mystery

पुलिस जांच में पता चला कि जिस टीन की पेटी (Metal Trunk) में Suitcase रखा गया था, वो रायपुर के गोलबाजार से खरीदी गई थी। ट्रंक विक्रेता शब्बीर ने बताया कि एक लड़का और लड़की संदिग्ध हालत में सुबह-सुबह ट्रंक खरीदने आए थे। पुलिस ने दोनों के हुलिए की जानकारी ली है, जिससे बड़ी लीड मिली है।

Also Read:  भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव को हाईकोर्ट ने दिया अंतिम मौका, चुनावी याचिका पर नहीं दे रहे जवाब, जानें पूरा मामला

मेरठ जैसी वारदात की आशंका | Murder Planning

Raipur Murder Case की प्लानिंग उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुई हत्या से मेल खा रही है। मेरठ में भी इसी साल एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का Murder कर Cement में लाश को दबा दिया था।

आरोपियों से पूछताछ जारी | Raipur Latest Crime News

फिलहाल पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और CCTV Footage की मदद से जांच आगे बढ़ रही है। रायपुर और आसपास के जिलों में Missing Person Report को भी खंगाला जा रहा है ताकि शव की पहचान हो सके।

Crime बढ़ने पर सियासत गर्म | Crime Rate in Chhattisgarh

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे और BJP सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- “प्रदेश में Crime का Graph तेजी से बढ़ रहा है। अपराधी बेखौफ हैं और पुलिस नाकाम साबित हो रही है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *