भारत

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बड़ी बेइज्जती, संसद में ही PM को कहा गया डरपोक, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान की दुनियाभर में जबरदस्त बेइज्जती हो रही है। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद अपने ही प्रधानमंत्री को ‘डरपोक’ कह रहे हैं।

नई दिल्ली: भारत द्वारा 7 मई को सफलतापूर्वक चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूरके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की, लेकिन उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इसके बाद से पाकिस्तान की दुनियाभर में जबरदस्त बेइज्जती हो रही है। अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांसद अपने ही प्रधानमंत्री को ‘डरपोक’ कह रहे हैं।

पाकिस्तानी संसद में मचा हंगामा, वायरल हुआ वीडियो

पाकिस्तान की संसद में शुक्रवार को उस वक्त हंगामा मच गया जब सांसद शाहिद खट्टर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को जमकर लताड़ लगाई। वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि पाक सांसद अपने प्रधानमंत्री को बुजदिल और कायर कह रहे हैं।

पाकिस्तान के सांसद पाकिस्तानी संसद में खुले आम बोल रहे हैं कि प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़, भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी का नाम लेने से डरते हैं.

गीदड़ो की फ़ौज शेरों का मुक़ाबला नहीं कर सकती । pic.twitter.com/OxOeWWb9c9

— Radheyshyam singh Yadav (@RadheyshyamBJP) May 9, 2025

सांसद का कहना था कि, “हमारे प्रधानमंत्री तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने से भी डरते हैं। ऐसा नेता अपनी सेना को क्या हौसला देगा?यह बयान पाकिस्तान के भीतर सरकार के खिलाफ बढ़ते गुस्से को दर्शाता है।

पाकिस्तान की नापाक साजिश नाकाम, भारत का करारा जवाब

गुरुवार रात पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने समय रहते उसकी पूरी योजना को विफल कर दिया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार फाइटर जेटजिनमें दो F-16 विमान शामिल थे — को मार गिराया। इसके अलावा, पाकिस्तान का AWACS (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम) विमान भी भारत ने तबाह कर दिया।

AWACS के नष्ट होने से पाकिस्तान की हवाई निगरानी क्षमता को बहुत बड़ा झटका लगा है। इससे पाकिस्तान की वायुसेना अंधी’ हो चुकी है और युद्धक्षेत्र में उसकी रणनीतिक ताकत में भारी गिरावट आई है।

पाकिस्तानी शहरों में तबाही, भारत की मिसाइलों से हुआ भारी नुकसान

भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई प्रमुख शहरों — लाहौर, कराची, इस्लामाबाद, सियालकोट और बहावलपुरमें जबरदस्त तबाही हुई है। इन शहरों में भारतीय मिसाइलों की मार से भारी नुकसान की खबरें सामने रही हैं। कई इलाकों में इमारतें ध्वस्त हो गई हैं और चारों ओर धुएं का गुबार छाया हुआ है।

हालांकि, पाकिस्तानी प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें और वीडियो तबाही के स्तर को साफ बयां कर रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *