छत्तीसगढ़

Crime News Jashpur: 5 बच्चों की मां से किया वादा, मांग में सिंदूर भर युवक ने दूसरे से रचा ली शादी, अब है सलाखों के पीछे

प्यार, मोहब्बत का झांसा देकर महिलाओं से शारीरिक शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद भी युवतियां व महिलाएं बच नहीं पा रही है। प्रेम जाल में पड़कर खुद की अस्मत लुटा बैठते हैं।

CRIME NEWS JASHPUR. प्यार, मोहब्बत का झांसा देकर महिलाओं से शारीरिक शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद भी युवतियां व महिलाएं बच नहीं पा रही है। प्रेम जाल में पड़कर खुद की अस्मत लुटा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला जशपुर में सामने आया है। जहां पर एक युवक ने 5 बच्चों की मां को प्यार के नाम पर झांसा दिया। पहले मांग में सिंदूर भर दिया और पत्नी का दर्जा देने का नाटक किया। फिर अचानक से युवक ने दूसरी युवती से विवाह रचा लिया। मामला सामने आने पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें:High Court News:किसान की जमीन अपने नाम की, हाईकोर्ट ने की आरोपी वकील और उसके सहयोगी गवाह की अपील खारिज

बता दें, पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2000 में उसकी शादी हुई थी और उसके पांच बच्चे हैं। वर्ष 2012 में पारिवारिक विवाद के चलते उसका तलाक हो गया, जिसके बाद वह बच्चों के साथ अलग रह रही थी। 14 सितंबर 2021 को अपने गांव के पास एक अन्य गांव गई थी, तभी गांव का युवक अनूप एक्का मिला और उसे प्रेम प्रस्ताव देते हुए शादी की बात कही। महिला ने अपनी स्थिति साफ बताते हुए मना किया, लेकिन युवक ने भरोसा दिलाया कि वह उसी से शादी करेगा।

ये भी पढ़ें:नक्सलवाद का अंत: अमित शाह की रणनीति से डेढ़ साल में ढहा लाल साम्राज्य

रात में युवक उसके घर पहुंचा और जबरन संबंध बनाए। कुछ दिनों बाद आरोपी ने उसकी मांग में सिंदूर भरकर शादी का झूठा भरोसा दिया। इसके बाद लगातार 17 अप्रैल 2025 तक आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। जब भी महिला शादी की बात करती, आरोपी टालता रहा।
ये भी पढ़ें: High Court News: नए रोस्टर के मुताबिक 9 जून से होगी सभी मामलों की सुनवाई, HC रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया नोटिफिकेशन

कुछ समय बाद महिला को जानकारी मिली कि आरोपी ने गुपचुप तरीके से किसी अन्य युवती से शादी कर ली है। जब महिला ने फोन कर पूछा तो आरोपी ने साफ कहा कि अब वह उससे कोई संबंध नहीं रखना चाहता। महिला ने अपने साथ हुए धोखे की रिपोर्ट फरसाबहार थाने में दर्ज कराई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी अनूप एक्का (उम्र 27 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *