छत्तीसगढ़

Election News Bilaspur: भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी को जोरदार चुनाव प्रचार, जनता में भाजपा की लहर

ELECTION NEWS BILASPUR. नगरीय निकाय चुनाव में महापौर के तौर पर पूजा विधानी को प्रत्याशी बनाया गया है। पूजा विधानी जीत हासिल करने हर गली-मोहल्ले में पहुंचकर वोट मांग रही है। वहीं लोगों को विश्वास दिला रही है कि जीतने के बाद शहर व वार्ड के रूके हुए कार्यों को पूरा करेंगी। पूजा विधानी जनता के बीच सघन जन संपर्क कर रही है। प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ेंःPolitical News Raipur: डिप्टी CM अरुण ने कसा तंज, कहा छत्तीसगढ़ से दिल्ली तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को मिली सजा

बता दें, महापौर प्रत्याशी पूजा विधानी जनता से चुनाव में जीत दिलाने अपील करने घर-घर पहुंच रही है। महापौर प्रत्याशी के रूप में महिला को मौका मिला है। वे जनता से महिला होने के नाते आशीर्वाद मांग रही है। खास तौर पर महिलाओं से जीत दिलाने वोट मांग रही है। पूजा का चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। पूजा के इस जोरदार चुनाव प्रचार की लोग सराहना भी कर रहे हैं। हर रोज 10 से अधिक वार्डों में पहुंचकर जनता से मिल रही है।

ये भी पढ़ेंःHigh Court Bilaspur: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला कहा रिटायरमेंट के 6 महीने बाद जीपीएफ से नहीं कर पाएंगे वसूली

इन वार्डों में किया प्रचार
वैसे तो पूजा विधानी लगातार प्रचार कर रही है। शनिवार को वार्ड 36 बसंत भाई पटेल वार्ड में भाजपा पार्षद प्रत्याशी बंधु मौय के साथ जनता के बीच रैली निकालते हुए पहुंची। मतदाताओं से वोट मांगते हुए प्रचड मतों से जीत दिलाने का आशीर्वाद मांगा।

ये भी पढ़ेंःDelhi Election Result: कौन है अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा, जानें विस्तार से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india