Crime News: ब्लैकमेल करने वाले युवक-युवती पुलिस के गिरफ्त में, शिक्षक का वीडियो बनाकर कर रहे थे ब्लैकमेल
बलरामपुर में भी ब्लैकमेलिंग का एक मामला सामने आया है। जहां पर शिक्षक का वीडियो बनाकर युवक-युवती उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

CRIME NEWS BALRAMPUR. अपराध करने वाले अलग-अलग तरह से अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते हैं। कोई हत्या करता है तो कोई लूट व चोरी की घटनाओं के माध्यम से अपराध में लिप्त हो जाते हैं। वहीं कुछ अपराधी दूसरों को ब्लैकमेल करने का अपराध करते हैं। बलरामपुर में भी ब्लैकमेलिंग का एक मामला सामने आया है। जहां पर शिक्षक का वीडियो बनाकर युवक-युवती उसे ब्लैकमेल कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें, मामला बलरामपुर जिले के राजपुर का है। जहां पर अंबिकापुर में रहने वाले युवक-युवती सरकारी कर्मचारियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए युवक और युवती दोनों अंबिकापुर के रहने वाले हैं और स्कॉर्पियो से इस इलाके में घूम कर सरकारी कर्मचारियों का वीडियो और फोटो बनाकर ब्लैकमेलिंग का काम करते थे।
ये भी पढ़ेंःSports News: कोर्फबॉल नेशनल ट्रायल में उत्साह के साथ खिलाड़ियों की भागीदारी
पुलिस ने बताया कि 27 मार्च को स्कूल में पांचवीं बोर्ड की परीक्षा थी, इस दौरान यह दोनों लोग स्कूल में घुस गए और वीडियो फोटो बनाने के बाद महिला टीचर को धमकी देने लगे।
ये भी पढ़ेंःकोर्फबॉल नेशनल ट्रायल में उत्साह के साथ खिलाड़ियों की भागीदारी
धमकी देने के बाद उन्होंने महिला टीचर से ₹100000 की मांग की थी और उसे अपनी गाड़ी में बिठाकर एटीएम भी ले गए थे। महिला टीचर की सूझबूझ से इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया गया और पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई शुरू कर दिया है।
 
					 
					






 
					