छत्तीसगढ़

Raipur News:छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा: नए मंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी, पुराने विभागों में भी फेरबदल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार सुबह मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। हाल ही में शपथ लेने वाले तीन नए मंत्रियों – गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव – को अहम विभाग सौंपे गए हैं। वहीं, कई पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।

RAIPUR NEWS. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार सुबह मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया। हाल ही में शपथ लेने वाले तीन नए मंत्रियों – गुरु खुशवंत साहेब, राजेश अग्रवाल और गजेंद्र यादव – को अहम विभाग सौंपे गए हैं। वहीं, कई पुराने मंत्रियों के विभागों में भी फेरबदल किया गया है।

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News:बेरोजगार पति को ताने मारना मानसिक क्रूरता: हाईकोर्ट ने दिया तलाक का आदेश

नए मंत्रियों को मिले विभाग

-गुरु खुशवंत साहेब – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास

-राजेश अग्रवाल – पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

-गजेंद्र यादव – स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य

पुराने मंत्रियों में बदलाव

-केदार कश्यप को परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

-टंकराम वर्मा को उच्च शिक्षा विभाग का दायित्व मिला है।


प्रदेश मंत्रियों को आबंटित विभागों की पूरी सूची

-विष्णु देव साय, मुख्यमंत्री – सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा, जनसंपर्क, जल संसाधन, विधानमंडल, सुशासन एवं अभिनवकरण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, जन शिकायत एवं निवारण, अन्य विभाग

-अरुण साव, उप मुख्यमंत्री – लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय प्रशासन एवं विकास, खेल एवं युवा कल्याण

-विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री – गृह, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी

-रामविचार नेताम, मंत्री – आदिम जाति विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण, जल प्रौद्योगिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास

 

Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ेंः Bilaspur News: पति की गिरफ्तारी पर थाने में पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश

-दयालदास बघेल, मंत्री – खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण

-केदार कश्यप, मंत्री – वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता, संसदीय कार्य

-लखन लाल देवांगन, मंत्री – वाणिज्य एवं उद्योग, सार्वजनिक उपक्रम, वाणिज्यिक कर (आबकारी), श्रम

-श्याम बिहारी जायसवाल, मंत्री – लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, 20  सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन

-ओ.पी. चौधरी, मंत्री – वित्त, वाणिज्यिक कर (आबकारी को छोड़कर), आवास एवं पर्यावरण, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी

-लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री – महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण

-टंकराम वर्मा, मंत्री – राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, उच्च शिक्षा

-गजेंद्र यादव, मंत्री – स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी कार्य

-गुरु खुशवंत साहेब, मंत्री – कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास

-राजेश अग्रवाल, मंत्री – पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व

ये भी पढ़ेंः Raipur News: छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज: राज्यपाल से मिलने पहुंचे अमर अग्रवाल


सीएम विष्णुदेव साय का ट्वीट

विभागों के बंटवारे को लेकर सीएम ने ट्वीट किया –
“मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। सुस्पष्ट कार्य विभाजन एवं दायित्व के साथ मेरे कैबिनेट के सहयोगीगण नई ऊर्जा के साथ छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करने तैयार हैं। सभी मंत्रीगण प्रदेश की आकांक्षाओं को मूर्त रूप देने, हमारे संकल्पों की सिद्धि कर, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकसित भारत के सपने को साकार करने और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में अपना योगदान देंगे।”

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *