छत्तीसगढ़

Election news. वार्ड-20 से बीजेपी प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क, वार्ड में विकास का कर रहे वादा

ELECTION NEWS BILASPUR. नगरीय निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद से निगम के 70 वार्डों के लिए पार्षद व मेयर पद के लिए प्रचार-प्रसार का सिलसिला शुरू हो गया है। वार्ड क्रमांक 20 से बीजेपी ने कंचन सुरेश वाधवानी को प्रत्याशी बनाया है। जनता के बीच पहुंचकर प्रचार कर रही है साथ ही वार्ड में विकास करने का वादा भी कर रही है।

ये भी पढ़ेंःPolitical news:आप के सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, चुनाव से पहले केजरीवाल पर लगाए आरोप

बता दें, नगरीय निकाय चुनाव के लिए आगामी 11 फरवरी को मतदान होने है। इससे पूर्व शहर के विभिन्न वार्डों में प्रत्याशियों का सघन प्रचार-प्रसार चल रहा है। शनिवार को वार्ड की बीजेपी पार्षद प्रत्याशी कंचन सुरेश वाधवानी भी प्रचार के दौरान मिली। उन्होंने जनता से जीत के लिए वार्ड के विकास की बात रखी है। उन्होंने कहा कि यदि जनता उन्हें जीत दिलाती है तो वार्ड के सभी समस्याओं का समाधान करेंगी। साथ ही वार्डवासियों को किसी तरह की कोई भी समस्या हो उसका समाधान भी तत्काल किया जाएगा। विकास के साथ ही जनता की समस्या से सीधे जुड़कर उनकी सहायता करने की भी बात कह रही है।

Also Read:  Political News:विधायक देवेन्द्र यादव का कांग्रेसियों ने किया स्वागत, रतन लस्सी में पहुंचकर विधायक ने चखा लस्सी का स्वाद

ये भी पढ़ेंःElection news: CM विष्णु देव साय ने किया ऐलान कहा शहरी क्षेत्रों में भी बांटेगी पट्टा हमारी सरकार

Also Read:  Press Conference:चौकसे कॉलेज में 12 वीं के विद्यार्थियों के लिए इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता 9 फरवरी को

घर-घर पहुंच कर मांग रही वोट
प्रचार के दौरान घर-घर पहुंचकर कंचन सुरेश वाधवानी अपने लिए वोट मांग रही है। उनके साथ उनके समर्थक भी प्रचार के कार्य में जा रहे हैं। बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद व छोटो से वार्ड के उज्ज्वल भविष्य के लिए वोट मांग रही है।

Also Read:  Crime News: डॉक्टर के घर से चोरी हुआ 3 लाख का कंगन, रसोईया ही निकली चोर, जानिए पूरा मामला

ये भी पढ़ेंःBilaspur news:भागवत महापुराण कथा का रसपान कर भक्ति में लीन हो रहे श्रद्धालु

विकास का मुद्दा है प्रमुख
वार्ड में प्रचार के दौरान पार्षद प्रत्याशी ने बताया कि वार्ड में विकास के कार्य बहुत से होने है। ऐसे में यदि वे पार्षद बनेंगी जनता उनको मौका देगी तो वो वार्ड के विकास के कार्यों को प्रमुखता से करेंगी। वार्ड में मूलभूत सुविधाओं को भी दिलाने निगम में बात रखते हुए प्रमुखता से वार्ड के विकास के लिए योगदान देंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *