छत्तीसगढ़

Viral Video Raipur: रायपुर में युवक को पुलिसकर्मियों ने लाठी-डंडों से पीटा, रिश्वतेदारों की भी पिटाई, भद्दी-भद्दी गालियां दी

रायपुर में पुलिसकर्मियों ने एनिवर्सरी के दिन एक युवक की जबरन पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। जबकि उसके मामा के हाथ, दोस्तों के पैर और पसलियों में चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है, कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने गालियां भी दी।

VIRAL VIDEO RAIPUR. रायपुर में पुलिसकर्मियों ने एनिवर्सरी के दिन एक युवक की जबरन पिटाई कर दी। जिससे उसका हाथ टूट गया। जबकि उसके मामा के हाथ, दोस्तों के पैर और पसलियों में चोटें आई हैं। पीड़ित का कहना है, कि मारपीट के दौरान पुलिस वाले नशे में थे। उन्होंने गालियां भी दी।

पीड़ित लक्ष्मण कौशल ने बताया कि, वो तरुण बाजार संतोषी नगर के पास रहता है। 30 अप्रैल को उनकी शादी की सालगिरह थी, तो परिवार के लोग खाने पर आए थे। रात करीब साढ़े 11 बजे खाने के बाद वो अपने रिश्तेदार और दोस्त के साथ घर के बाहर दरवाजे पर बैठा था।

ये भी पढ़ेंःRuckus over conversion:धर्मांतरण का विरोध करने वाले हिंदूवादी नेता के खिलाफ एफआईआर पर बवाल, थाने में हंगामा

Also Read:  Crime News Bilaspur:नाबालिग छात्रा की अश्लील वीडियो अपलोड किया सोशल मीडिया पर, अब आरोपी है जेल में

टिकरापारा थाना से तीन-चार पुलिस वाले आए। इनमें से एक पुलिस वाले ने नाम पूछा। वह नाम बता ही रहा था, तभी दूसरे ने लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस घटना का सीसीटीवी ऑडियो-वीडियो भी सामने आया है।

वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिस वाले युवकों पर पूरी ताकत से लाठी चला रहे हैं। इस दौरान वे गालियां भी देते रहे। मौजूद लड़के बता रहे हैं कि उनका घर यहीं पर है। इसके बाद भी पुलिस वाले उन्हें जबरन पीट रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःPahalgam terrorist attack: प्रधानमंत्री ने सेना को कर दिया फ्री हैण्ड, अब सेना लेगी पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा कदम

जातिसूचक गाली देने का भी आरोप

Also Read:  Bilaspur News: अरपा नदी में बड़ा हादसा टला: मछली पकड़ने गए 7 युवक अचानक बढ़े पानी के बहाव में बहे, SDRF ने सभी को बचाया

युवक लगातार पुलिसवालों के सामने माफ करके छोड़ने की बात कह रहे हैं। लक्ष्मण का कहना है कि, जब उन्होंने पुलिस वालों को कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेगा। तो उसे जाति सूचक गालियां दी गई।
जातिसूचक गाली देने का भी आरोप

युवक लगातार पुलिसवालों के सामने माफ करके छोड़ने की बात कह रहे हैं। लक्ष्मण का कहना है कि, जब उन्होंने पुलिस वालों को कहा कि वह अधिकारियों से शिकायत करेगा। तो उसे जाति सूचक गालियां दी गई।

साथ ही जबरन झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। लक्ष्मण का कहना है कि इस घटना के बाद अब दोषी पुलिसकर्मी अलग-अलग तरह से संपर्क करके शिकायत नहीं करने का दबाव बना रहे हैं।

Also Read:  Crime News: नशा मुक्ति कराने गए युवक की मौत, शरीर में गंभीर चोट के निशान, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप

ये भी पढ़ेंःCrime News Bilaspur: जान से मारने की धमकी देने वाले रसूखदार युवक को पुलिस ने गिरफ्तार तो किया फिर कर दिया रिहा ? जानिए पूरा मामला

4 लोगों को आईं चोटें

पुलिस वालों की पिटाई में लक्ष्मण का हाथ फैक्चर हो गया। इसके अलावा उसके मामा के हाथ, उसके दो दोस्तों के पसली और पैरों में चोटें आई हैं। इस मामले में पीड़ित परिवार ने SSP से भी शिकायत की है। उन्होंने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करके न्याय की मांग की है।

SSP के अलावा IG से भी शिकायत की गई है। इसमें तीन पुलिस वालों के नाम भी दिए गए हैं-

1. देवशरण साहू, हवलदार

2. आनंद शर्मा, आरक्षक

3. निर्मल वर्मा, आरक्षक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *