छत्तीसगढ़

Bilaspur news:भागवत महापुराण कथा का रसपान कर भक्ति में लीन हो रहे श्रद्धालु

BILASPUR NEWS. कुदुदंड स्थित माता चौरा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जहां पर भजन व कथा के माध्यम से आचार्य वेंकटेश शरण के श्रीमुख से भागवत महापुराण कथा का महत्व सुन रहे हैं। साथ ही साथ श्री हरि के भजन सुनकर भक्ति रस पान कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःElection news:पार्षद प्रत्याशी सूर्य किशोर राज को मिला चुनाव चिन्ह, अलमारी छाप पर दबाए बटन

बता दें, कुंदुदंड में माता चौरा समिति की ओर से गुप्त नवरात्रि के अवसर पर श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया है। जहां पर आचार्य वेंकटेश शरण श्रीहरि की कथा विस्तार से बताते हुए भक्ति का महत्व भी बता रहे हैं।

ये भी पढ़ेंःElection news: CM विष्णु देव साय ने किया ऐलान कहा शहरी क्षेत्रों में भी बांटेगी पट्टा हमारी सरकार

मुख्य यजमान के तौर पर इंदिरा यावद व शिवकुमार यादव है। शनिवार को गोवर्धन पर्वत की कथा सुनाते हुए। गोवर्धन पूजा का महत्व व 56 भोग अर्पित करने का भी महत्व बताया। इस दौरान 56 भोग अर्पित किया गया।

ये भी पढ़ेंःHMPV virus: HMPV वायरस ने दी प्रदेश में दस्तक, कोरबा में 3 साल का बच्चा पॉजिटिव

सजाई गई सुंदर झांकी
कथा के दौरान गोवर्धन पर्वत की सुंदर झांकी सजाई गई। झांकी को देखकर श्रद्धालु आनंदित हुए साथ ही साथ श्रीकृष्ण के जयकारे व गोवर्धन पर्वत के जयकारे से पूरा कथा स्थल गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india