छत्तीसगढ़

Crime News: बिलासपुर पुलिस क्वार्टर में दरिंदगी!दो नाबालिग बच्चियों को 6 महीने तक बनाया बंधुआ मजदूर, टॉर्चर कराते थे काम, विरोध करने पर होती थी पिटाई

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बिलासपुर पुलिस क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जशपुर की दो नाबालिग बच्चियों को 6 महीने तक बंधक बनाकर उनसे जबरन काम करवाया। बच्चियों ने खुद बताया कि उनसे दिनभर झाड़ू-पोछा, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू काम करवाया जाता था। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा जाता था।

CRIME NEWS BILASPUR. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। आरोप है कि बिलासपुर पुलिस क्वार्टर में रहने वाले पुलिसकर्मियों ने जशपुर की दो नाबालिग बच्चियों को 6 महीने तक बंधक बनाकर उनसे जबरन काम करवाया। बच्चियों ने खुद बताया कि उनसे दिनभर झाड़ू-पोछा, बर्तन, कपड़े और अन्य घरेलू काम करवाया जाता था। विरोध करने पर उन्हें बुरी तरह पीटा जाता था।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: बिलासपुर में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, हिंदू संगठनों ने दी दबिश, मचा हंगामा

क्या है पूरा मामला?
जशपुर की रहने वाली दो नाबालिग बच्चियां किसी तरह बचकर रविवार की रात को तोरवा थाना पहुँची और आप बीती सुनाई। इसके बाद मामला सार्वजनिक हुआ। पीड़िताओं का कहना है कि उन्हें घर के नाम पर बिलासपुर लाया गया और फिर पुलिस क्वार्टर में 6 महीने तक बंद रखा गया। इस दौरान न उन्हें स्कूल जाने दिया गया और न ही घरवालों से संपर्क करने दिया गया।बच्चियों ने बताया कि उनसे हर दिन सुबह से देर रात तक घरेलू काम कराया जाता था। अगर गलती से कोई काम ठीक से न हो या वो थककर बैठ जातीं, तो पुलिसकर्मी या उनके परिवार के सदस्य उन्हें बुरी तरह पीटते थे। यहां तक कि खाने के लिए भी उन्हें तरसाया जाता था।
Aaj ka rashifal

ये भी पढ़ें: Sawan Somwar News: 21 जुलाई को शिव आराधना का दुर्लभ अवसर, बन रहे हैं सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग

मानव तस्करी की भी आशंका
मामले की गंभीरता को देखते हुए सामाजिक संगठनों और बाल अधिकार आयोग ने भी संज्ञान लिया है। यह आशंका जताई जा रही है कि यह मामला मानव तस्करी से भी जुड़ा हो सकता है, जिसमें गरीब परिवार की बच्चियों को झांसा देकर घर से दूर ले जाकर बंधुआ मजदूरी कराई जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिन पुलिसकर्मियों को कानून की रक्षा करनी चाहिए, उन्हीं पर इस तरह की बर्बरता का आरोप लगा है। मामले ने बिलासपुर पुलिस की छवि को गंभीर रूप से धूमिल किया है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News: कुदुदण्ड–तालापारा में बिलासपुर पुलिस की सख्त कार्रवाई: हथियार और शराब बरामद, 11 बदमाशों पर गिरी गाज

जांच की मांग तेज
मामले की खबर सामने आने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता और आम जनता ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल बाल कल्याण समिति की रिपोर्ट पर आगे की जांच की तैयारी की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *