छत्तीसगढ़

Police Department news:अरूण देव गौतम बने छत्तीसगढ़ के नए DGP, 6 जिलों के रह चुके हैं SP

POLICE DEPARTMENT NEWS RAIPUR. प्रदेश में डीजीपी जुनेजा के कार्यकाल की समाप्ति के बाद नए डीजीपी के तौर पर अरूण देव गौतम को नियुक्त किया गया है। अरूण देव गौतम वर्ष 1992 बैच के अफसर हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे 6 जिले के एसपी रह चुके हैं। डीजीपी के चुनाव के लिए प्रदेश से कई अधिकारियों के नाम भेजें गए थे। उनमें से अरूण देव गौतम को चुना गया।

ये भी पढ़ेंःED action:कोल लेवी घोटाला मामले में ईडी की कार्रवाई, आरोपियों के 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

बता दें, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा का कार्यकाल खत्म हो गया है। इसके बाद उन्हें 2 बार सेवा विस्तार भी मिल चुका था। सोमवार को उनके कार्यकाल का अंतिम दिन था। इसके बाद ही डीजीपी के तौर अरूण देव गौतम को चुना गया है। अब प्रदेश के पुलिस की कमान डीजीपी अरूण देव गौतम के हाथों में होगी।

ये भी पढ़ेंःElection news: BJP ने जारी किया नगरीय निकाय चुनाव के लिए घोषणा पत्र, जानें क्या-क्या है घोषणा पत्र में

जान लें कौन है अरूण देव गौतम
अरूण देव गौतम छत्तीसगढ़ कैडर के 1992 बैच के आईपीएस हैं। एमए और एमफिल किया है। एसपी के रूप में कोरिया, रायगढ़, जशपुर, राजनांदगांव, सरगुजा और बिलासपुर में पदस्थ रह चुके हैं।

ये भी पढ़ेंःEducation News:5वीं और 8वीं की परीक्षा बदला पैटर्न, बोर्ड की तरह होगी परीक्षा, देखें टाइम टेबल

छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स, बिलासपुर, बस्तर, रेलवे प्रशिक्षण भर्ती और यातायात में बतौर आईजी रह चुके हैं। एडीजी के कार्यकाल में जेल और परिवहन, नगर सेना, अग्निशमन, लोक अभियोजन की जिम्मेददारी संभाल चुके है। सचिव गृह विभाग और ओएसडी भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india