भारत

Female YouTuber Arrested: जासूसी के आरोप में महिला यूट्यूबर गिरफ्तार, पाकिस्तान की अच्छी छवि दिखाने का कर रही थी काम

देश में आंतकी हमले बिना यहां के लोगों के सहयोग से नहीं हो सकता है। आतंकी का साथ देने वाले पाकिस्तान के जासूस के तौर पर बहुत से नागरिक है। जिसका इस बार देश की सरकार पता लगाने का काम करा रही है। ताकि भविष्य में किसी तरह की आतंकी घटना न हो। वहीं हिसार से एक महिला यू ट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

FEAMAL YOU TUBER ARRESTED. देश में आंतकी हमले बिना यहां के लोगों के सहयोग से नहीं हो सकता है। आतंकी का साथ देने वाले पाकिस्तान के जासूस के तौर पर बहुत से नागरिक है। जिसका इस बार देश की सरकार पता लगाने का काम करा रही है। ताकि भविष्य में किसी तरह की आतंकी घटना न हो। वहीं हिसार से एक महिला यू ट्यूबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिला यू ट्यूबर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के लिए भारत में जासूसी कर रही थी। वहीं उसे पाकिस्तान की छवि को साफ व अच्छा दिखाने का काम दिया गया था। इस दौरान वह 3 बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है।

ये भी पढ़ेंःभारतीय सांसदों का वैश्विक मिशन: शशि थरूर, रविशंकर प्रसाद और संजय झा के नेतृत्व में PAK की आतंकी साजिश होगी बेनकाब

बता दें, देश की खुफिया सूचनाएं साझा करने का इनपुट मिलने के बाद से ज्योति के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया अकाउंट ट्रैस किए जा रहे थे। इसके अलावा नूंह जिले के नगीना थाने के राजाका गांव से अरमान को गिरफ्तार किया गया है। अरमान व्हाट्सएप के माध्यम से देश की सैन्य गतिविधियों की जानकारी पाकिस्तान भेजता था। कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन और अरमान को छह दिन के रिमांड पर भेज दिया है। इससे पहले 13 मई को पानीपत से नोमान इलाही और 16 मई को कैथल से देवेंद्र सिंह ढिल्लो को जासूसी के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

दानिश के कहने पर पाकिस्तान में मिली सुविधा
हिसार के डीएसपी कमलजीत ने बताया कि न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी ज्योति ट्रैवल विद जो नाम से यू-ट्यूब चैनल चलाती है। जांच में पता चला है कि वह 2023 में वीजा लगवाने के लिए पाकिस्तान हाई कमीशन गई थी। वहां उसकी मुलाकात एहसान उर रहीम उर्फ दानिश से हुई। इसके बाद उसने दानिश से फोन पर संपर्क शुरू कर दिया और तीन बार पाकिस्तान की यात्रा की। पाकिस्तान में दानिश के कहने पर उसके जानकार अली अहवान से मिली। अली अहवान ने ज्योति के ठहरने व घूमने का प्रबंध करने के साथ उसकी मुलाकात पाकिस्तानी इंटेलीजेंस के अधिकारियों से कराई। ज्योति ने पुलिस को बताया कि दानिश के कहने पर वह पाकिस्तानी इंटेलीजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के शाकिर उर्फ राणा शाहबाज से मिली और उसका मोबाइल नंबर भी लिया।

ये भी पढ़ेंःइंदौर में ‘दृश्यम’ फिल्म की तर्ज पर सनसनीखेज हत्या: युवक का शव दफनाया, मृतक के मोबाइल से परिवार को भेजा भ्रामक मैसेज

सोशल मीडिया एकाउंट पर रखी नजर
आईबी से इनपुट मिलने के बाद हिसार पुलिस ने ज्योति के सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखनी शुरू कर दी। उसके वीडियो, फोन कॉल भी खंगाले गए। शुक्रवार रात करीब दो बजे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार ज्योति ने भारतीय सैन्य ठिकानों से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान भेजी। पाकिस्तानी एजेंसियों ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की सकारात्मक छवि दिखाने के लिए सक्रिय रूप से ज्योति का इस्तेमाल किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ज्योति के पीआईओ के एक व्यक्ति के साथ नजदीकी संबंध हैं। ज्योति ने पाकिस्तान के अलावा इंडोनेशिया के बाली की भी यात्रा कर चुकी है।

जट रंधावा के नाम से सेव किया शाकिर का नंबर
डीएसपी ने बताया कि किसी को पता नहीं चले इसलिए ज्योति ने शाकिर का फोन नंबर अपने मोबाइल में जट रंधावा नाम से सेव किया। भारत आने के बाद वह शाकिर सहित अन्य से व्हाटसएप, स्नैप चैट, टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क में रहने लगी और देश विरोधी सूचनाएं उन तक पहुंचाने लगी। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने दानिश को जासूसी के आरोप में वांछित घोषित कर रखा है।

ये भी पढ़ेंःAccident News: दिल दहला देने वाला हादसा, हारर्वेस्टर से टकराने से सिर से धड़ हुआ अलग, तीन की हो गई मौत

पिता बोले- बेटी बेकसूर
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने कहा कि उनकी बेटी बेकसूर है। वह पाकिस्तान गई थी, लेकिन उसने कोई गलत काम नहीं किया। वह पाकिस्तान सरकार से वीजा लेकर गई थी। उनकी बेटी को फंसाया जा रहा है। उनके घर कभी कोई पाकिस्तानी नहीं आया। न ही कभी किसी पाकिस्तानी ने फोन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *