नौकरी

One Year B.Ed Eligibility:  अब 1 साल के होंगे बीएड कोर्स, जानिए योग्यताएं

What is Eligibility for One Year B.Ed in India: नेशनल टीचर एजुकेशन काउंसिल (NCTE) ने बताया की 1 साल के बीएड कोर्स करने के लिए क्या योग्यताएं रहेगी और भारत में कौन-कौन इसे कर सकता है, पढ़िए ताजा अपडेट।

1 Year B.Ed. Course NCTE Latest News in Hindi: भारत सरकार द्वारा टीचर एजुकेशन पॉलिसी में काफी बड़ा सुधार किया जा रहा है, अभी हाल फिलहाल में ही एनसीटीई द्वारा जानकारी प्राप्त हुई की भारत में 10 साल बाद फिर से एक वर्षीय बीएड कोर्स लागू किया जाना है। b.ed के साथ-साथ m.ed की भी शुरुआत की जाएगी परंतु एक वर्षीय बीएड कोर्स के लिए ग्रेजुएशन करने वाले छात्र एलिजिबल नहीं माने जाएंगे। आइए जानते हैं कि एक वर्षीय b.ed के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए और यह कोर्स कब से लागू होंगे।

ये भी पढ़ेंःCrime News Raipur: पड़ोसी ही निकला रायपुर में 60 लाख की डकैती का मास्टर माइंड, पुलिस को मिली सफलता

1 साल का बीएड कब से शुरू होगा?
एनसीटीई (NCTE) द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि b.ed और m.ed का 1 वर्षीय कोर्स आने वाले शैक्षणिक सत्र 2026-27 से लागू की जाएगी। इसका मतलब है कि 2026 में जो b.ed और M.ed ऐडमिशन के फार्म आएगें उसमें आप एक वर्षीय कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

1 Year M.Ed का फैसला क्यों?
यह एक साल का कोर्स फुल टाइम रहेगा जिसे रेगुलर मोड में संचालित किया जाना है। दो साल का एमएड कोर्स का ऑप्शन उन लोगों के लिए खुला रहेगा जो नौकरीपेशा हैं, इसका मतलब यह है कि यदि आप टीचर की जॉब कर रहे हैं और साथ में m.ed की डिग्री पूरा करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ेंःMahakumbh 2025: CM विष्णुदेव साय मंत्री-सांसदों के साथ पहुंचे महाकुंभ, फ्लाइट में रास्तेभर गाया भजन

इंडिया टुडे के अनुसार m.ed का द्विवर्षीय कोर्स 2015 में शुरू किया गया था, यह जानकारी एनसीटीई अध्यक्ष पंकज अरोड़ा के द्वारा प्राप्त हुई परंतु इस कोर्स से काफी फायदा नहीं दिखाई दिया। कई संस्थानों में तो इस कोर्स की सीटें खाली ही रह गई।

ये भी पढ़ेंःHigh Court News. HC ने पति-पत्नी के संबंध पर दिया बड़ा फैसला, कहा पत्नी के साथ अननेचुरल सेक्स अपराध नहीं

1 Year B.Ed: कौन कर सकता है?
यदि आप ग्रेजुएशन में 4 साल का यूजी प्रोग्राम चुना है तभी आप 1 साल का बीएड कर सकते हैं। यदि आप 3 साल का ग्रेजुएशन कर चुके हैं तो आपको पोस्ट ग्रेजुएट करना होगा। इसका मतलब यह है कि यदि आपको एक वर्षीय बीएड में एडमिशन लेना है तो आपके पास 4 साल का ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए या फिर मास्टर डिग्री होना चाहिए।

इसके विपरीत अगर आपने 3 साल का ग्रेजुएशन पूरा किया है और आपके पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है, तो आप एक वर्षीय बीएड के लिए एलिजिबल नहीं होंगे। आपको 2 ईयर b.ed कोर्स करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india