छत्तीसगढ़
Bilaspur News: 40 दिन में दोगुना पैसा! झांसे में आए 20 से ज्यादा लोग, 1 करोड़ की ठगी
शहर में निवेश पर दोगुना मुनाफा लौटाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने सेमिनार आयोजित कर लोगों को मोटिवेशनल स्पीच दी और कहा कि 40 दिन में निवेश की गई रकम दोगुनी करके वापस मिलेगी।

BILASPUR NEWS. शहर में निवेश पर दोगुना मुनाफा लौटाने का झांसा देकर करोड़ों की ठगी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने सेमिनार आयोजित कर लोगों को मोटिवेशनल स्पीच दी और कहा कि 40 दिन में निवेश की गई रकम दोगुनी करके वापस मिलेगी।
ये भी पढ़ें: CG News: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में मवेशियों की मौत : बिलासपुर और दुर्ग में हुआ बड़ा हादसा; गर्भवती गाय के पेट से बच्चा बाहर।
सिंधी कॉलोनी निवासी हिरानंद भगवानी खुद को मोटिवेशनल स्पीकर बताकर लोगों को अपने जाल में फंसाता था। उसने 20 से अधिक लोगों से करीब 1 करोड़ रुपये वसूले और रकम लेकर फरार हो गया। ठगी के पैसों से उसने मालिश करने वाली महिला के नाम पर जमीन खरीदी थी। अदालत के आदेश पर अब उस संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Bilaspur News:बेलतरा में गरमाई सियासत: सचिन पायलट बोले- 100 साल के 150 वोटर, BJP विधायक ने दी मानसिक इलाज की सलाह
मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस ने हिरानंद की पत्नी नायरा भगवानी और सहयोगी मुरली लहजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं मुख्य आरोपी हिरानंद भगवानी अब भी फरार है।
ये भी पढ़ें: Baloda Bazar News: कुत्ते का जूठा खाना खिलाया… छात्रों को 21 लाख मुआवजा बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक की घटना, 84 बच्चों के खाते में राशि ट्रांसफर
पुलिस का कहना है कि इस तरह के “पैसा दोगुना” करने वाली स्कीम पूरी तरह फर्जी होती हैं। लोग लालच में न आएं और किसी भी अनजान संस्था या व्यक्ति पर भरोसा करने से पहले पूरी जांच-पड़ताल करें।