छत्तीसगढ़

Encounter of Naxalites: प्रदेश में नक्सलियों का एनकाउंटर, 15 के शव मिले, ईनामी नक्सली भी ढेर

ENCOUNTER OF NAXALITES IN GARIYABAND.गरियाबंद. प्रदेश के गरियाबंद जिले में फोर्स ने एनकाउंटर में 20 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इनमें से अभी तक कुल 15 के शव मिले है। वहीं अन्य के शव को ढूंढा जा रहा है। इस इनकाउंटर में एक करोड़ का ईनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। फोर्स ड्रोन से देखकर निशाना लगा रही है।

ये भी पढ़ेंःHigh court:चाइनीज मांझे से मासूम की मौत, हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, किया मुख्य सचिव को तलब

बता दें, रविवार की रात मुठभेड़ शुरू हुई थी। मंगलवार को सुबह नक्सलियों को मारने की बड़ी खबर मिली है। मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है। छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने 60 से अधिक नक्सलियों को घेर रखा है। बैकअप पार्टी भेजी गई है और ड्रोन से नजर रखी जा रही है। पहले फोर्स ने 15 से 20 किलोमीटर को घेरा था अब नक्सली 3 किलोमीटर में ही सिमट गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि सभी 60 नक्सली मारे जा चुके है। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हुआ है। जिसे एयरलिफ्ट करके रायपुर लाया गया है।

ये भी पढ़ेंःBreaking news: नगरीय निकाय चुनाव के तारीखों की घोषणा, 11 फरवरी को चुनाव 15 को रिजल्ट, त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव 17, 20 व 23 फरवरी को

बताया जा रहा है कि जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान छत्तीसगढ़ व उडिशा की ओर से जॉइंट ऑपरेशन चलाया गया था। इसमें एक साथ 10 टीम निकली थी। 3 टीम उडिशा से, 2 टीम छत्तीसगढ़ पुलिस व 5 टीम सीआरपीएफ की थी। सर्चिंग के दौरान ही नक्सलियों ने उन पर हमला कर दिया। इस मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और थोड़े देर में ही स्टेडियम छावनी में बदल गई।

ये भी पढ़ेंःCrime news:होटल ईस्ट पार्क में सजी थी जुए की महफिल, बिल्डर सहित पकड़ाए व्यापारी

ड्रोन से देखकर लगाया जा रहा निशाना
मुठभेड़ में पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। घने जंगल में कुछ भी देखना मुश्किल हो रहा था ऐसे में ड्रोन के माध्यम से ही देखकर नक्सलियों को मारने का प्रयोग किया गया। इसमें पुलिस को सफलता भी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india