Bilaspur News: गांव में नहीं चाहिए शराब, चाहिए शांति महिलाओं का हल्ला बोल, कलेक्टर ऑफिस का घेराव
बिलासपुर जिले के सकरी तहसील के आश्रित ग्राम बरदुलापारा में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए शराब दुकान की स्थापना रोकने की मांग की। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि गांव में ऐसी गतिविधि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

BILASPUR NEWS. बिलासपुर जिले के सकरी तहसील के आश्रित ग्राम बरदुलापारा में शराब दुकान खोले जाने के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। महिलाओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए शराब दुकान की स्थापना रोकने की मांग की। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि गांव में ऐसी गतिविधि बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि बरदुलापारा में करीब 600 की आबादी है, जिसमें अधिकांश आदिवासी परिवार रहते हैं। गांव के लोग खेती-किसानी और मजदूरी पर निर्भर हैं। गांव में एक प्राथमिक शाला भी संचालित है, जहां बच्चे पढ़ते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि हाल ही में शराब भट्ठी खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है और इसके लिए भवन निर्माण का काम चल रहा है।
महिलाओं का कहना है कि अगर शराब दुकान खोली गई, तो गांव में अशांति फैल सकती है और इसका असर बच्चों की पढ़ाई व मानसिक स्थिति पर भी पड़ेगा। उन्होंने प्रशासन से तत्काल निर्माण कार्य रुकवाने और प्रक्रिया निरस्त करने की मांग की।






