वायरल वीडियो

Viral Video:हाईवे पर अचानक आ गया बाघ, थम गई गाड़ियों की रफ्तार, देखें वीडियो

VIRAL VIDEO. वाकया गुजरात के भावनगर हाईवे का है। जहां पर अचानक से रोड में एक बाघ आ गया। जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। सामने बाघ हो तो कौन हिम्मत करेगा आगे बढ़ने का। इसलिए गाड़ियों की रफ्तार थम गई। इससे हाईवे पर जाम लग गया। बाघ 15 से 20 मिनट तक हाईवे पर घूमता रहा।

बता दें, गुजरात के भावनगर हाईवे में बाघ के अचानक आने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में बाघ हाईवे में चारों तरफ घूमता व सड़क पार कर वापस सड़क के उस पार जाता नजर आया। ऐसे में बाघ को देखकर लोगों ने गाड़ी रोक दी। लोगों में दहशत का माहौल था वहीं कुछ लोग इस वाकया को मोबाइल की कैमरे में कैद करते नजर आए। उन्हीं में से किसी एक ने इस वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़ेंःMayor Salary in Chhattisgarh: महापौर की कितनी होती है सैलरी और जानिए क्या-क्या मिलती है सुविधाएं

15 से 20 मिनट लगी रही जाम
बाघ के अचानक से हाईवे पर आ जाने के कारण 15 से 20 मिनट तक गाड़ियों की रफ्तार थम गई। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई। इसके चलते काफी लंबी जाम लग गई। बाघ के चले जाने के बाद वहां पर यातायात सामान्य हो सका।

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india