छत्तीसगढ़

Fraud in Bilaspur:रेलवे में नौकरी के लिए युवक ने चार अलग-अलग सेंटर से दी परीक्षा, फर्जीवाड़ा के नाम पर अब है जेल में

नौकरी का लालच लोगों से क्या नहीं करा रहा है। वो भी जब सरकारी नौकरी की बात हो तब तो कुछ लोग गलत काम करने से भी पीछे नहीं हटते है। शहर में रेलवे में नौकरी पाने की लालसा में एक युवक ने चार अलग-अलग सेंटर से परीक्षा दे दी।

FRAUD IN BILASPUR. नौकरी का लालच लोगों से क्या नहीं करा रहा है। वो भी जब सरकारी नौकरी की बात हो तब तो कुछ लोग गलत काम करने से भी पीछे नहीं हटते है। शहर में रेलवे में नौकरी पाने की लालसा में एक युवक ने चार अलग-अलग सेंटर से परीक्षा दे दी। इसकी जानकारी परीक्षा के दौरान किसी को नहीं हुई। लेकिन जब ज्वाइनिंग की बारी आयी तो युवक का यह कारनामा उसे ही भारी पड़ गया। फर्जी वाड़ा के नाम पर अब जेल की सलाखों के पीछे है।

ये भी पढ़ें:Crime News: मौत के मुंह से बचकर आयी हूं सर…, आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलाने ग्रामीणों ने घेर दिया एसपी कार्यालय

बता दें, मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि रेलवे कार्यालय से इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज करायी गई थी। जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय अधीक्षक योगेन्द्र कोयल ने फर्जीवाड़े की शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टेक्नीशियन पद के लिए दिसंबर 2024 में परीक्षा आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें:Central Jail Bilaspur:सेंट्रल जेल में कैदी की मौत, परिजनों ने कहा दो दिन पूर्व तक ठीक था, जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

इसके लिए अलग-अलग परीक्षा सेंटर बनाए गए थे। इसकी परीक्षा 20, 26, 28 व 29 दिसंबर 2024 को हुई थी। इसके बाद परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई। तब चयनित उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग के लिए बुलाया गया। रेलवे बोर्ड ने इस दौरान भी प्रतियोगियों की जांच की गई।

ये भी पढ़ें:Crime News Bilaspur:नाबालिग छात्रा की अश्लील वीडियो अपलोड किया सोशल मीडिया पर, अब आरोपी है जेल में

चयनित प्रतियोगी सुमित कुमार दस्तावेज लेकर रेलवे कार्यालय पहुंचा तब उसके दस्तावेजों की जांच की गई। उसका बायोमैट्रिक जांच भी किया गया। इसमें पता चला कि उसने चार अलग-अलग जगहों से एग्जाम दिया है। राजेश कुमा उर्फ अविनाश यादव ने शुभम कुमार के नाम से दो बार, सुमीत कुमार और अविनाश कुमार के नाम से दो बार परीक्षा दी थी। आरोपी ने प्रतियोगी परीक्षा के फार्म में अलग-अलग फोटो अपलोड किया था। जिसकी वजह से एग्जाम सेंटर में पता नहीं चल सका। लेकिन जब ज्वाइनिंग की बारी आयी तो फर्जी वाड़ा का पता चला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *