Raighar News:तेज रफ्तार कार ने तीन को कुचला: महिला समेत बाइक सवारों की दर्दनाक मौत, CCTV में कैद हुआ हादसा — युवती चला रही थी कार
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 30 अक्टूबर को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को रौंदती हुई नजर आ रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में 30 अक्टूबर को हुए एक भीषण सड़क हादसे ने लोगों को झकझोर दिया है। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़ी महिला और बाइक सवार दो युवकों को रौंदती हुई नजर आ रही है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना ग्राम खम्हा के चालहा चौक के पास हुई। मृतकों में रामपुर निवासी ललिता मिंज (35 वर्ष) शामिल हैं, जो रोड किनारे खड़ी थीं। वहीं बाइक सवार परसदा निवासी फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष) और मैना पट का रहने वाला अमित किंडो (26 वर्ष) कापू की ओर जा रहे थे। तभी बेकाबू कार ने पहले ललिता मिंज को और फिर बाइक सवार दोनों युवकों को कुचल दिया। गंभीर चोट लगने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार में एक युवती और दो युवक सवार थे। टक्कर मारने के बाद तीनों गाड़ी से उतरे और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, लेकिन आरोपी अब तक गिरफ्त से बाहर हैं।
घटनास्थल पर मौजूद प्रभा तिर्की नामक महिला ने बताया कि वह होटल के पास खड़ी थी, तभी कार बहुत तेज रफ्तार में आई और महिला को टक्कर मारते हुए बाइक सवारों को रौंद दिया। उसने यह भी बताया कि कार युवती चला रही थी।
धरमजयगढ़ थाना पुलिस ने कार चालक की लापरवाही का मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है। इस पूरे हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे देखकर लोग दहशत में हैं।






