छत्तीसगढ़

Accident News Korba:महाकुंभ जाते समय सड़क हादसा, कोरबा के कलमीडुग्गी में मातम, एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार

मामला कोरबा जिला के कलमीडुग्गी गांव का है। जहां पर गांव के लोगों का रास्ते में भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। लोगों की शव घटना के दो दिन बाद गांव पहुंची।

ACCIDENT NEWS KORBA. महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है। माना जा रहा है कि ऐसा संयोग 144 साल के बाद आया है। ऐसे में हर कोई पुण्य कमाने संगम में डुबकी लगाने के लिए जाने का प्रयास कर रहा है। वहीं इस महाकुंभ के चलते कई लोगों ने जान भी गवाई है। कोरबा के कलमीडुग्गी गांव के लोग भी प्रयागराज महाकुंभ के लिए निकले थे लेकिन रास्ते में बड़ा हादसा हो गया। जिसमें एक साथ 10 लोगों की मौत हो गई। गांव में मातम पसरा हुआ है। 6 शवों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।

ये भी पढ़ेंःViral Video: स्कूटी सवार को कार ने मारी ठोकर, फिर क्या चलती कार पर चढ़ गई युवती

बता दें, मामला कोरबा जिला के कलमीडुग्गी गांव का है। जहां पर गांव के लोगों का रास्ते में भयंकर सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। लोगों की शव घटना के दो दिन बाद गांव पहुंची। कलमीडुग्गु गांव में एक साथ 6 शवों का अंतिम संस्कार किया गया। एक शव का अंतिम संस्कार पहले ही प्रगतिनगर के नदियाखार में कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंःPolitical News: कांग्रेस ने फिर ठहराया ईवीएम मशीन को हार का जिम्मेदार, दीपक बैज ने उठाए सवाल

वहीं लोरमी मेें सुबह 2 और जांजगीर चांपा में 1 शव का रविवार को अंतिम संस्कार किया गया। मरने वालों में शिवा राजपूत उम्र 62 वर्ष, सौरभ सोनी उम्र 26 वर्ष,गंगा वर्मा उम्र 55 वर्ष, राजू साहू उम्र 40 वर्ष, भागीरथी जायसवाल उम्र 45 वर्ष, पुष्पेन्द्र वर्मा उम्र 28 वर्ष, संतोष सोनी उम्र 54 वर्ष, अजय बंजारे, ईश्वरी जायसवाल, सोमनाथ यादव शामिल है।

ये भी पढ़ेंःViral Video: महिला शिक्षिका ने चप्पल से की हेडमास्टर की पीटाई, देखें वीडियो

शुक्रवार की रात को हुआ हादसा
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। गांव से लोग बोलेरों में प्रयागकुंभ के लिए निकले थे। जहां पर प्रयागराज में शुक्रवार की रात बस और बोलेरो की भीषण टक्कर में कोरबा जिले के 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हैं। मरने वालों में पिता-पुत्र के अलावा जीजा-साले शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one plus 15 launch in india