छत्तीसगढ़

CG Weather News:प्रदेश में तेज आंधी से साथ गरज के है आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम में एक बार बदलाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तेज आंधी व तूफान के साथ गरज के आसार है।

CG WEATHER NEWS. प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम में एक बार बदलाव होने के आसार नजर आ रहे हैं। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में तेज आंधी व तूफान के साथ गरज के आसार है। बारिश होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है। रायपुर मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है।

ये भी पढ़ें:High Court News:किसान की जमीन अपने नाम की, हाईकोर्ट ने की आरोपी वकील और उसके सहयोगी गवाह की अपील खारिज

बता दें, छत्तीसगढ़ में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। शाम के समय मौसम बदलते ही तेज हवाएं चल रही है। साथ ही गरज चमक के साथ बारिश हो रही है। आज शनिवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बौछारें पड़ सकती है। साथ ही कई हिस्सों में गरज चमक के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। रायपुर में आज सुबह के समय बादल छाए रहे। बीते रात में गरज चमक के साथ हवाएं और बूँदाबाँदी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन के साथ तेज हवाएं और हल्की मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान अगले चार दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। प्रदेश में मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 40-50 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना है। इस दौरान प्रदेश के हिस्सों में आज बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें:Crime News Jashpur: 5 बच्चों की मां से किया वादा, मांग में सिंदूर भर युवक ने दूसरे से रचा ली शादी, अब है सलाखों के पीछे

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश में गरज चमक के साथ हवा चलने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:नक्सलवाद का अंत: अमित शाह की रणनीति से डेढ़ साल में ढहा लाल साम्राज्य

राजधानी रायपुर में आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान जगदलपुर में 23. 8 डिग्री सेल्सियस रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *